चोरी के आरोपी को धनपुरी पुलिस ने किया गिरफ्तार

दिनांक 11.08.2025 को थाना धनपुरी में फरियादिया ऊषा तिवारी द्वारा रिपोर्ट किया था कि दिनांक 10-11/08/2025 की दरम्यानी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके घर का ताला तोड़कर घर के अन्दर घुसकर सोने, चाँदी के जेबरात, LED टी.व्ही तथा नगदी 5,000 रूपये कुल कीमत करीबन 90,000 रूपये का चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर चोरी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इसी प्रकार दिनांक 12.08.2025 को फरियादी अब्दुल फजल द्वारा रिपोर्ट किया था कि दिनांक 10-11/08/2025 की दरम्यानी रात अज्ञात व्यक्ति घर का ताला तोडकर अलमारी में रखे नगदी 60,000 रूपये तथा सोने चाँदी के गहने चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर चोरी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये तत्काल पुलिस टीम गठित कर कस्बा घनपुरी, अमलाई में लगे CCTV कैमरो की फुटेज के आधार पर संदिग्ध रूपेन्द्र लोनिया निवासी छोटी अमलाई को बिलासपुर (छ.ग.) से दस्तयाब किया गया। जिससे उक्त चोरियों के संबंध मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की गई जो कच्छी मोहल्ला धनपुरी में दिनांक 10-11/08/2025 की दरम्यानी रात दो अलग अलग घरो में ताला तोडकर सोने, चाँदी के गहने, नगदी, टी. व्ही, मोटर पम्प चोरी करना बताया। पुलिस द्वारा आरोपी के कब्जे से सोने, चाँदी के जेबरात, LED टी.व्ही. 42 इंच, मोटर पम्प कुल मसरूका कीमती करीबन 3,00,000 रूपये का जप्त किया गया था। आरोपी द्वारा पूछताछ में बताया गया कि, दिनांक 11.08.2025 को रेल्वे कालोनी अमलाई से पल्सर मोटर सायकल 125 सीसी चोरी किया था जिसे आर.सी. क्लब अमलाई के पीछे से जप्त किया गया है। सोने की अंगूठी रमेश सोनी निवासी रेल्वे कालोनी अमलाई को तथा सोने एवं चाँदी के जेबर अभिमन्यू उर्फ मन्नू सोनी को बेचना बताया। पुलिस द्वारा आरोपी रमेश सोनी निवासी अमलाई तथा अभिमन्यू उर्फ मन्नू सोनी निवासी रंगमंच के पास धनपुरी के कब्जे से सोने, चाँदी के जेबरात बरामद कर जप्त किये गये है। आरोपीगण 1. रूपेन्द्र लोनिया 2. रमेश सोनी 3. अभिमन्यू उर्फ मन्नू सोनी को अलग अलग धाराओ में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक खेमसिंह पेन्द्रो के नेतृत्व में उप निरी. नागेन्द्र प्रताप सिंह, सउनि० भूपेन्द्र सिंह, दीपक तिवारी, अंजना, प्र.आर. रामनाथ, दिनेश, शैलेन्द्र सिंह, राजू प्रसाद, आर. अजय सिंह, अमित सिंह, प्रिंस तथा थाना बुढ़ार से प्र.आर. गजेन्द्र सिंह, साइबर सेल शहडोल से सत्यप्रकाश मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
चोरी के आरोपी को धनपुरी पुलिस ने किया गिरफ्तार ;-
