ग्राहकों से धोखाधड़ी करने के लगे पेट्रोल पंप पर आरोप विरोध में सौंपा गया ज्ञापन, आकाशवाणी के सामने पशुपति फिलिंग नाम से संचालित पेट्रोल टंकी की हो जांच- युवा कांग्रेस ;

कलेक्ट्रेट परिसर में 02 सितंबर 2025 को युवक कांग्रेस शहडोल के जिला अध्यक्ष अनुपम गौतम के निर्देशन पर जिला महासचिव निशांत जोशी के नेतृत्व में नगर के आकाशवाणी शहडोल के सामने स्थित पशुपति फीलिंग स्टेशन पर गुणवत्ता विहीन पेट्रोल ग्राहकों से धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया जिसमें कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।
उक्त ज्ञापन में पशुपति फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पंप पर गुणवत्ता विहीन पेट्रोल देने व पेट्रोल की मात्रा में हेरा फेरी करने का उल्लेख ज्ञापन में किया गया। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष साहिल खान ने बताया कि हाल ही में उनके द्वारा नगर के आकाशवाणी के सामने स्थित पशुपति पेट्रोल टंकी में₹80 का पेट्रोल भरवारा लेकिन उन्हें केवल 40 के बराबर ही पेट्रोल दिया गया। साथ ही गुणवत्ता को लेकर भी कई तरीके के सवाल कथित पेट्रोल टंकी के ऊपर खड़े हो रहे हैं। ज्ञापन में दोषी पेट्रोल पंप के विरोध कठोर कार्रवाई किए जाने और पूरे मामले के निष्पक्ष जांच करने की मांग युवा कांग्रेस शहडोल द्वारा की गई।
साथ ही पेट्रोल के गुणवत्ता व पेट्रोल की मात्रा की जांच की मांग भी तेजी से उठाई जा रही है।
ज्ञापन में बताया गया कि यदि संबंधित विषय पर चित कार्रवाई नहीं की जाएगी तो कांग्रेस सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे।
इनकी रही उपस्थिति ,
उक्त ज्ञापन में मुख्य रूप से सोनू चौबे जिला महासचिव नगर उपाध्यक्ष सोहेल आलम , सुफियान अंसारी , दिलशाद अंसारी , सैफ खान , दानिश अली , सत्यम कुशवाहा , मिशम अली , जाहिद खान ,गौरव पयासी, मुस्ताक खान , अर्श अली , रहीम खान , आरिश खान , आसिफ खान , दीपांशु अंकित शिवा, अवधेश, राजेश , बादल वंशकार , पुष्पेंद्र वंशकार , हनी अरोड़ा , संजीव भास्कर अनस खान , सामी खान , सागर गुप्ता अभिषेक , गाजू , फैजान समेत समस्त युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता जन मौजूद रहे।
