ताज़ा खबर

पर्यावरण संरक्षण के लिए मिट्टी से बने गणेश प्रतिमा को करे विराजित नागरिकों को सिखाई जा रही है मिट्टी से गणेश प्रतिमा बनाने की कला

अरविंद द्विवेदी arvinddwivedivindhyasatta@gmail.com अगस्त 21, 2025 11:37 AM   City:शहडोल

जिले में गणेश चतुर्थी के अवसर पर घर-घर भगवान गणेश जी की प्रतिमाए पारंपरिक तरीको से स्थापित की जाती है। गणेश उत्सव बड़े धूमधाम एवं भक्तिमय के साथ मनाया जाता है। जिले में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने और नागरिकों को प्लास्टर ऑफ पेरिस से निर्मित प्रतिमाओं के दुष्प्रभावों से जागरूक करने के उददेश्य से मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा माटी गणेश, सिद्ध गणेश अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत शहडोल जिले में जन अभियान के सदस्यो द्वारा नागरिकांे को मिट्टी से गणेश प्रतिमा बनाने का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। 

नागरिकों को सिखाई जा रही है मिट्टी से गणेश प्रतिमा बनाने की कला ;-

माटी गणेश, सिद्ध गणेश अभियान के तहत जनपद पंचायत बुढार के सभागार में लोगो को मिटटी से गणेश प्रतिमा बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर सदस्य जिला योजना समिति श्रीमती अमिता चपरा ने कहा कि मिट्टी की प्रतिमाएँ पानी में घुलकर पर्यावरण को किसी भी प्रकार की हानि नहीं पहुँचातीं, जल और भूमि को शुद्ध बनाए रखने में सहायक होती हैं, आगामी गणेशोत्सव को पूरे उत्साह, उमंग के साथ मनाएं। उन्होंने कहा कि पर्यावरण के संरक्षण एव सवंर्धन के लिए मिट्टी से बने गणेश जी की प्रतिमाओ को विराजित करे। जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री विवेक पाण्डेय ने कहा कि माटी गणेश सिद्ध गणेश अभियान चलाकर नागरिको को मिट्टी के गणेश जी की प्रतिमा बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नागरिक पर्यावरण संरक्षण हेतु मिट्टी के गणेश का निर्माण कर लोगों को जागरूक करेे एवं लोग अपने घरों में और आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में मिट्टी से बनीं गणेश की जी की प्रतिमा का निर्माण कर स्थापित करें। उन्होंने कहा कि  गणेश उत्सव पर माटी से बने गणेश ही घर लाएँ और पर्यावरण संरक्षण में अपनी जिम्मेदारी निभाएँ। इस अवसर पर श्री अर्जुन सोनी, श्री अमित गुप्ता, श्री अंकुश शर्मा, श्री कैलाश पांडेय, श्री आशीष नामदेव, श्री सुरेश मिश्रा,चंद्रशेखर वर्मा, दीप्ति पांडेय,मीनू जैन,साक्षी पांडेय,श्री मोहन सोनी, आनंद यादव सहित प्रस्फुटन समिति के सदस्य गण, नवांकुर सखी,सेक्टर स्तरीय कार्यकर्ता उपस्थित रहे।