रीवा में डॉग बाइट का आतंक। संजय गांधी अस्पताल में हर माह 600 से अधिक मरीज, बधियाकरण ठप होने से बढ़ी समस्या।

रीवा के संजय गांधी अस्पताल प्रबंधन ने अस्पताल परिसर में बढ़ते आवारा कुत्तों के खतरे पर चिंता जताते हुए नगर निगम आयुक्त से कार्रवाई की मांग की है। प्रशासन का कहना है कि आवारा कुत्ते परिसर में घुसकर मरीजों और उनके परिजनों को अपना शिकार बना रहे हैं, वहीं शहरभर में डॉग बाइट के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।
रीवा के संजय गांधी अस्पताल परिसर में बढ़ रहा आवारा कुत्तों का खतरा -;
अस्पताल प्रबंधन के अनुसार, बधियाकरण का टेंडर खत्म होने के बाद यह समस्या और गंभीर हो गई है। आंकड़े बताते हैं कि केवल संजय गांधी अस्पताल में ही हर महीने 600 से अधिक लोग रेबीज का इंजेक्शन लगवाने आते हैं।
कुत्ते के काटने से 14 वर्षीय किशोर की मौत;
अमहिया थाना क्षेत्र के नरेन्द्र नगर निवासी 14 वर्षीय नितिन नट गर्मियों की छुट्टियों में मौसी के घर आया था। 16 जून को वह घर के सामने पार्क में खेल रहा था, तभी एक आवारा कुत्ते ने उसकी गर्दन पर काट लिया। परिजनों ने उसे तुरंत अस्पताल ले जाकर तीन रेबीज इंजेक्शन दिलवाए, लेकिन 23 दिन बाद उसकी हालत बिगड़ गई और मौत हो गई। मौत से पहले उसकी हरकतें कुत्ते जैसी हो गई थीं। इस दर्दनाक घटना ने पूरे शहर को दहला दिया है।
नगर निगम की सफाई;
नगर निगम आयुक्त सौरभ सोनवड़े ने बताया कि बधियाकरण का टेंडर बीच में खत्म हो गया था, जिसे अब पुनः प्रक्रिया में लाया जा रहा है। जल्द ही यह कार्य शुरू किया जाएगा, ताकि लोगों को डॉग बाइट की समस्या से निजात मिल सके।
