ताज़ा खबर

फिल्मी स्टाइल में गिरफ्तारी: शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला शातिर आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा, नकली पुलिस आईडी और पिस्टल बरामद।

मनीष मिश्रा manishvindhyasatta@gmail.com अगस्त 21, 2025 10:53 AM   City:रीवा

रीवा जिले के सेमरिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक ऐसे शातिर ठग को गिरफ्तार किया है, जिसने सोशल मीडिया के ज़रिए युवती को शादी का झांसा देकर दो वर्षों तक दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं, आरोपी खुद को उत्तराखंड पुलिस का साइबर क्राइम हेड बताकर पीड़िता और उसके परिवार को गुमराह करता रहा। फिल्मी अंदाज़ में हुई इस गिरफ्तारी के दौरान आरोपी ने पुलिस पर नकली पिस्टल तक तान दी, लेकिन आखिरकार घेराबंदी कर पुलिस ने उसे काबू में कर लिया।

पुलिस के मुताबिक आरोपी अनुराग सेन उर्फ अर्जुन कुमार पिता रामफेर (उम्र 33 वर्ष), निवासी ग्राम बीरपुर रोड मनकापुर जिला गोंडा (उत्तर प्रदेश), हाल निवासी मोहिनी रोड, देहरादून (उत्तराखंड) है।


 आरोपी अनुराग सेन उर्फ अर्जुन कुमार की तस्वीर ;-

आरोपी ने पीड़िता से करीब दो वर्ष पूर्व सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती की और धीरे-धीरे प्यार के झांसे में लेकर शादी का वादा किया। इस दौरान कई बार होटल और घर में शारीरिक संबंध बनाए तथा युवती के आपत्तिजनक वीडियो भी बना लिए।

जब पीड़िता ने शादी का दबाव बनाया तो आरोपी ने अपनी असली पहचान छिपाते हुए फर्जी आईडी और दस्तावेज़ दिखाए और बाद में आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। आखिरकार तंग आकर युवती ने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।

शिकायत के बाद पुलिस ने विशेष रणनीति बनाते हुए पीड़िता के ज़रिए आरोपी को मिलने के लिए बुलाया। मौके पर जैसे ही पुलिस टीम पहुंची, आरोपी ने नकली पिस्टलनुमा लाइटर निकालकर पुलिस पर तान दी। कुछ देर के लिए अफरा-तफरी की स्थिति बनी, लेकिन हमराह स्टाफ ने घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया।

पुलिस ने आरोपी के पास से फर्जी आधार कार्ड, नकली पुलिस की आईडी कार्ड, नकली पिस्टलनुमा लाइटर, लोहे का चाकू और बाइक जब्त की। जांच में पता चला कि आरोपी ने युवती को धोखे में रखने के लिए अपना नाम अनुराग सेन बताया था और इसी नाम से फर्जी दस्तावेज़ तैयार करवाए थे।

एसडीओपी सिरमौर उमेश प्रजापति ने बताया कि आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, धोखाधड़ी एवं आईटी एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी सेमरिया निरीक्षक विकास कपीस ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया जा चुका है।

इस कार्रवाई में निरीक्षक विकास कपीस, उप निरीक्षक रामयश रावत, प्रधान आरक्षक प्रमोद अग्निहोत्री, आरक्षक शुभवंत मिश्रा एवं प्रबल त्रिपाठी का सराहनीय योगदान रहा।