ताज़ा खबर

रीवा ईको पार्क से कांग्रेस पार्षद गिरफ्तार, अवैध पिस्तौल बरामद, उमरिया में दर्ज आपराधिक प्रकरण;

मनीष मिश्रा manishvindhyasatta@gmail.com अगस्त 26, 2025 12:53 PM   City:रीवा

रीवा शहर के ईको पार्क में रविवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मानपुर नगर परिषद वार्ड क्रमांक 11 के कांग्रेस पार्षद राहुल द्विवेदी को अवैध पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से बरामद पिस्तौल की अनुमानित कीमत 40 हजार रुपए बताई है। आरोपी के खिलाफ उमरिया जिले में पहले से आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक 24 अगस्त को कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि ईको पार्क क्षेत्र में एक युवक अवैध हथियार लेकर घूम रहा है। थाना प्रभारी कोतवाली श्रृंगेश सिंह राजपूत के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान राहुल द्विवेदी के पास से एक काले रंग की देशी पिस्तौल बरामद की गई।

रीवा ईको पार्क से कांग्रेस पार्षद राहुल द्विवेदी  गिरफ्तार;-

पकड़े गए आरोपी की पहचान राहुल द्विवेदी पिता स्व. तीरथ प्रसाद द्विवेदी (30 वर्ष), निवासी वार्ड क्रमांक 11, सिविल लाइन, नगर परिषद मानपुर, जिला उमरिया के रूप में हुई। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कोतवाली थाने लाकर अपराध क्रमांक 466/2025 धारा 25(1) बी (ए), 25(1)(ए) आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार बरामद हथियार की कीमत लगभग 40 हजार रुपए आंकी गई है।

बताया गया है कि आरोपी कांग्रेस पार्षद राहुल द्विवेदी का आपराधिक इतिहास भी रहा है। उमरिया जिले में उसके खिलाफ वर्ष 2016 में चोरी के प्रकरण सहित वर्ष 2018 में गाली-गलौज, मारपीट और धमकी जैसे प्रकरण दर्ज किए जा चुके हैं। इसके अलावा उसके परिवार का भी आपराधिक रिकार्ड सामने आया है।

सीएसपी राजीव पाठक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपी से पूछताछ के बाद अवैध हथियारों की सप्लाई चेन और आपराधिक नेटवर्क के बारे में भी जानकारी जुटाई जाएगी।