ताज़ा खबर

सुरताल महोत्सव 2025: रीवा में छिपी प्रतिभाओं को मिलेगा मंच

14 से 17 जून तक कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम में होगा भव्य आयोजन, सेलिब्रिटी नाइट में प्रियंका चटर्जी और दीपक अंश देंगे प्रस्तुति

रीवा। विंध्य सत्ता

रीवा की सांस्कृतिक विरासत और नवोदित कलाकारों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मुकेश एंड मुकेश ऑर्केस्ट्रा द्वारा आयोजित सुरताल महोत्सव 2025 का 33वां संस्करण इस वर्ष 14 से 17 जून तक कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन स्वर्गीय मुकेश दुबे की स्मृति में प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है।


महोत्सव का शुभारंभ 14 जून को प्रातः 11 बजे बघेली गीत एवं कराओके गीत प्रतियोगिता से होगा, जिसमें स्थानीय प्रतिभाओं को अपनी कला प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा।

15 जून को बेस्ट डांसर अवार्ड प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जिसमें किड्स, जूनियर मेल-फीमेल, सीनियर मेल-फीमेल, युगल नृत्य एवं समूह नृत्य की प्रस्तुतियां होंगी।

16 जून को बेस्ट सिंगर अवार्ड प्रतियोगिता का आयोजन होगा, जिसमें जूनियर और सीनियर मेल-फीमेल वर्गों के प्रतिभागी हिस्सा लेंगे।

प्रतियोगिता में रीवा सहित सतना, सीधी, शहडोल, कटनी, जबलपुर, प्रयागराज, सिंगरौली, भोपाल, इंदौर और ग्वालियर से प्रतिभागियों के आने की पुष्टि आयोजकों ने की है। विजेता, उपविजेता सहित सभी प्रतियोगियों को प्रशस्ति पत्र, प्रोत्साहन पुरस्कार एवं विशेष सम्मान प्रदान किए जाएंगे। आयोजकों के अनुसार, निर्णायक मंडल का निर्णय अंतिम होगा और वे अपने-अपने क्षेत्र के विशेषज्ञ होंगे।

17 जून को दोपहर 3 बजे से ओल्ड इज़ गोल्ड सेलिब्रिटी नाइट का आयोजन होगा, जिसमें ऑर्केस्ट्रा के कलाकारों की प्रस्तुतियों के साथ ही पुरस्कार वितरण और सम्मान समारोह भी संपन्न किया जाएगा।

कार्यक्रम की विशेष आकर्षण होंगी वॉइस ऑफ कोलकाता एवं सारेगामापा फेम प्रियंका चटर्जी, इंटरनेशनल सिंगर दीपक अंश, वॉइस ऑफ एमपी अरविंद सिंह भदौरिया, संजय सिंह राजपूत और सुरभि अवधिया, जो सुरों से सजी शाम में अपनी प्रस्तुतियों से समां बांधेंगे।

कार्यक्रम के दौरान कटनी के कीबोर्ड वादक गोपी दादा एवं रीवा के ढोलक मास्टर सनी भट्ट को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। आयोजन स्थल पर साउंड और लाइट की भव्य व्यवस्था की गई है।

आयोजन समिति के संरक्षक   देवेंद्र दुबे एवं आयोजक डॉ. प्रवीर दुबे ने समस्त संगीत प्रेमियों से अपील की है कि वे इस आयोजन में सम्मिलित होकर प्रतियोगियों का उत्साहवर्धन करें और 17 जून को सेलिब्रिटी नाइट का आनंद लें।