ताज़ा खबर

रीवा में गौवंश संकटः कांग्रेस का आरोप, करोड़ों खर्च के बाद भी गौशालाएं वीरान

मनीष मिश्रा manishvindhyasatta@gmail.com अगस्त 18, 2025 02:13 PM   City:रीवा


रीवा जिले में गौवंश की दुर्दशा गंभीर समस्या बनती जा रही है। गौशालाओं में अव्यवस्था और कम क्षमता के कारण बड़ी संख्या में गायें सड़क पर बैठी रहती हैं, जिससे आए दिन वाहन दुर्घटनाओं के मामले सामने आ रहे हैं। इस स्थिति को लेकर ग्रामीणों ने चिंता जताई है।

रीवा में गौवंश संकटः-

महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष कविता पांडेय ने कहा कि सड़क पर गौवंश के जमावड़े से आमजन को आवाजाही में परेशानी होती है। रात के समय दोपहिया वाहन चालक अक्सर दुर्घटनाओं का शिकार हो जाते हैं। शनिवार को गुढ़ के रेडियो स्टेशन के पास एक वाहन चालक गर्भवती गाय से टकरा गया, जिससे गाय गंभीर रूप से घायल हो गई।

कविता पांडेय ने आरोप लगाया कि जिले भर में करोड़ों रुपये खर्च कर गौशालाएं बनाई गईं, लेकिन उचित प्रबंधन के अभाव में वे खंडहर में तब्दील हो चुकी हैं। कई गौशालाएं तो खाली पड़ी हैं और केवल कागजों तक सीमित रह गई हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि जिन गौशालाओं में कोई गतिविधि नहीं हो रही, उनके नाम पर हर महीने जारी होने वाला अनुदान आखिर किसके खाते में जा रहा है।

ग्रामीणों ने भी कहा कि कागजों पर सैकड़ों गौशालाएं संचालित दिखाई जाती हैं और गायों के नाम पर करोड़ों का फंड निकाला जाता है, जबकि जमीन पर चारागाह खत्म हो चुके हैं और बेसहारा गायें अब सड़कों पर भटक रही हैं।

इस पूरे मामले पर जिला पंचायत सीईओ मेहताब सिंह गुर्जर ने कहा कि प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर रख रहा है। गौशालाओं की व्यवस्थाओं को सुधारने और बेहतर बनाने पर फोकस किया जा रहा है।