गाजी मियां दरगाह में तोड़फोड़ और भगवा फहराने का मामला, गुढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई : चार आरोपी गिरफ्तार।

रीवा जिले के गुढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गोर्गी स्थित प्रसिद्ध गाजी मियां दरगाह में तोड़फोड़ और भगवा झंडा फहराने की घटना ने माहौल को तनावपूर्ण बना दिया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह के मार्गदर्शन में विशेष टीम गठित की गई और गुढ़ तथा गोविंदगढ़ थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
गाजी मियां दरगाह में तोड़फोड़ और भगवा फहराने वाले आरोपी गिरफ्तार ;-
फरियादी मोहम्मद रफीक खान पिता छोटन खान (उम्र 38 वर्ष, निवासी विच्छिया वार्ड क्रमांक 41, थाना सिटी कोतवाली, रीवा) ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह ग्राम गोर्गी स्थित मजार की देखरेख व फातिहा का काम करता है। दिनांक 16 अगस्त 2025 को सुबह लगभग 11 बजे जब वह मजार पहुंचा तो देखा कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा दरगाह के गुम्बद, मीनार, स्टील का दरवाजा और अंदर बने रोज़ा में तोड़फोड़ की गई है। साथ ही परिसर में भगवा झंडा भी फहराया गया है।
इस घटना से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश फैल गया और बड़ी संख्या में लोग थाने पहुंच गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति पर काबू पाया।
गुढ़ पुलिस ने मुखबिर की सूचना और त्वरित जांच के आधार पर चार आरोपियों सुनील चौरसिया, सतीश चौरसिया, संदीप चौरसिया और सुधाकर उर्फ बाबा चौरसिया (सभी निवासी थाना गुढ़, जिला रीवा) को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ धारा 298 भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत प्रकरण दर्ज कर उन्हें माननीय न्यायालय रीवा में पेश किया गया है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक शैल यादव, थाना प्रभारी गोविंदगढ़ अरविंद सिंह राठौर, सउनि सुरेश साकेत, सउनि इंद्रभान, प्रआर राकेश वर्मा, द्वारिका पटेल, शंकर सिंह, सत्यदेव पांडेय, अयोध्या प्रजापति, मनोज द्विवेदी, आरक्षक अर्पित सिंह, मनोद यादव, मनोज निनामा, विपिन यादव, राजकुमार गुप्ता, योगेंद्र, अनिल दाहिया, सरोवर हालदार तथा सैफ संतोष मिश्रा, राजेश सिंह और काशी यादव की सराहनीय भूमिका रही।
