7 सितंबर को देवतालाब में मुख्यमंत्री के आगमन पर होगा विशाल जनकुंभ,देवतालाब की सभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए विधायक गिरीश गौतम ने कार्यकर्ताओं को बैठक में दिए निर्देश;

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आगामी 7 सितंबर को मऊगंज जिले के भ्रमण पर रहेंगे इस दौरान देवतालाब में मुख्यमंत्री महोदय की विशाल जनसभा का आयोजन देवतालाब विधायक व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के आयोजकत्व में आयोजित किया गया है जिस संबंध में स्थानीय मधुर मिलन का मैरिज गार्डन में कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए विधायक गिरीश गौतम ने कहा कि मुख्यमंत्री महोदय का देवतालाब आगमन देवतालाब के विकास के लिए कई मायने रखता है विकास को एक नई दिशा देने के लिए यह आयोजन अपने आप में एक महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगा और हम यह चाहते हैं कि हमारे कार्यकर्ता साथी इस आयोजन को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने में पूरी मेहनत करें जिसे मुख्यमंत्री महोदय से देवतालाब के विकास के लिए हम जो भी मांग रखें उसे मुख्यमंत्री महोदय मंच पर विशाल जन सैलाब की उपस्थिति में स्वीकार करते चले जाएं और देवतालाब का विकास प्रशस्त हो सके।
मधुर मिलन का मैरिज गार्डन में कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए विधायक गिरीश गौतम;-
जनकुंभ के रूप में आयोजित होगा कार्यक्रम;
मध्य प्रदेश के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं देवतालाब विधायक गिरीश गौतम ने पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक हम अपने क्षेत्र की जनता को जनसभा व आमसभा सफल बनाने की अपील करके बुलाते थे निश्चित रूप से क्षेत्रीय जनमानस की उपस्थिति ऐतिहासिक रहती थी इस बार प्रयागराज में महाकुंभ लगा था तो हम चाहते हैं कि देवतालाब में जन कुंभ के रूप में यह कार्यक्रम आयोजित हो जिसे मुख्यमंत्री महोदय यहां की जनता की उपस्थिति को देखें और देवतालाब विधानसभा क्षेत्र के विकास को आगे बढ़ाने में भी उनका हमें सहयोग प्राप्त हो सके विधायक श्री गौतम ने कहा कि मुख्यमंत्री महोदय सर्वप्रथम बहुती प्रपात ( वॉटरफॉल ) जाएंगे वहां का दृश्य उन्हें दिखाकर हम बहुती को एक पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने की मांग रखेंगे इसके बाद मां अष्टभुजा के दर्शन करने के बाद देवतालाब पहुंचेंगे जहां पर भगवान शिव के दर्शन और पूजा अर्चना के बाद विशाल जन कुंभ को संबोधित करेंगे इस दौरान करोड़ों रुपए के विकास कार्य की सौगात देवतालाब विधानसभा को मुख्यमंत्री महोदय के द्वारा दी जाएगी हम चाहते हैं कि जिस तरह से उज्जैन में महाकाल लोक का निर्माण हुआ है इस तरह से देवतालाब में भी देवतालाब लोक का निर्माण हो और देवतालाब को एक पर्यटक तीर्थ स्थल के रूप में विकसित किया जाए इसके लिए हम सभी कार्यकर्ता चरणबद्ध तरीके से जनता के बीच में पहुंचकर उन्हें इस आयोजन को सफल बनाने के लिए आमंत्रित करें और इसकी समीक्षा हेतु आगामी 2 सितंबर को पुनः एक बैठक आयोजित की जाएगी जिसमें और विस्तार से चर्चाएं की जाएंगी।
मधुर मिलन का मैरिज गार्डन में कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए विधायक गिरीश गौतम;-
बैठक के दौरान सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं को कार्यों का विभाजन किया गया इस अवसर पर सुरेंद्र सिंह चंदेल , महेंद्र सिंह अतरैला जिला महामंत्री, देवेंद्र शुक्ला, नीलम सिंह जिला उपाध्यक्ष एवं जनपद अध्यक्ष मऊगंज, अवध बिहारी पांडेय, वरिष्ठ नेता शिव पूजन शुक्ला, रामायण पांडे, सुरेंद्र मिश्रा, शिववती नंदनपयासी, राम लखन यादव, मंडल अध्यक्ष_ विनोद कोल, नागेंद्र पटेल, , लवकुश सिंह, सुरेंद्र गिरी, संजय सोनी, के, के,मिश्रा , सुनील अग्निहोत्री,विष्णु प्रताप सिंह, दीपेंद्र तिवारी, कौशल तिवारी, नारायण दास गुप्ता, गोविंद तिवारी,वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र कुसमाकर, राजेंद्र पायासी,दीपेश बढ़ौलिया, राजेश सोधिया, दिवाकर सिंह, कौशल कुशवाहा, पूनम कठेल, सुनीता मिश्रा, मिथिलेश गुप्ता, महेंद्र प्रताप सिंह सेंगर, रामपाल सिंह सेनूआ,गुलाब सिंह , विनोद पटेल, शैलेश सिंह, विनोद पांडे, शीतला सोनी, आर डी शर्मा, श्रीकांत तोमर रामदेव साकेत प्रेम शंकर तिवारी गिरधारी लाल गुप्ता, विनोद द्विवेदी सोशल मीडिया प्रभारी देवतालाब, महेन्द्र सिंह परिहार,प्रमोद गौतम, अशोक द्विवेदी अमरेश पांडे, शेष मणि मिश्रा, रमाकांत पांडेय,ददन मिश्रा,गोपीनाथ शुक्ला,राहुल मिश्रा,अशोक सोनी , उमेश दुबे, इष्ट देव तिवारी, रामचंद्र गुप्ता, आलोक तिवारी, शंकर लाल गुप्ता, शिवराज पटेल दिनेश तिवारी, रमाशंकर जोधपुर,सोमेश्वर सिंह ,कौशल तिवारी, जगदीश विश्वकर्मा, गंगा द्विवेदी, ललीता गौतम, प्रमोद गौतम ,ओमप्रकाश गौतम, कान्हा दीक्षित, कुंवर बहादुर सिंह, पन्नालाल कोल,, मंडल उपाध्यक्ष रघुराज गढ़ चंद्रभान साहू, रामवती नट,मनोज सिंह, आशीष कुशवाहा, मिट्ठूलाल जयसवाल, महामंत्री श्रीनिवास साकेत मंत्री रमेश पटेल, नावेद पांडे, संजीव पटेल, कोषाध्यक्ष राजाराम गुप्ता,, सनद पटेल, महेंद्र दुबे, देवेंद्र सिंह, राजेश शुक्ला, राम जी गोस्वामी, हरीश शुक्ला, शंकर लाल गुप्ता आदि लोग सम्मिलित हुए।
