ताज़ा खबर

मुख्यमंत्री ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग से की हर घर तिरंगा अभियान की समीक्षा

नरेंद्र बुधौलिया narendravindhyasatta@gmail.com अगस्त 10, 2025 06:07 PM   City:रीवा विंध्य सत्ता

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से हर घर तिरंगा अभियान तथा हर घर स्वच्छता अभियान की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान तथा हर घर स्वच्छता अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन करें। आगामी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस तक जोर शोर से हर घर तिरंगा अभियान चलायें। इसके साथ-साथ जन्माष्टमी पर्व की भी तैयारी कर लें। जिले में स्वतंत्रता संग्राम के अमर सेनानियों और शहीदों की गाथाओं को संकलित कराकर उनका समुचित दस्तावेजीकरण करायें। स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रदेश की उपलब्धियों के साथ-साथ जिले की उपलब्धियों और विकास गाथाओं को भी आमजनता तक पहुंचायें। पूरे प्रदेश में हर घर तिरंगा अभियान और स्वतंत्रता दिवस का समारोह पूरे उल्लास के साथ मनायें। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिलों में नवीन उद्योगों की स्थापना तथा रोजगार मूलक कार्यों पर भी विशेष ध्यान दें। रोजगार मेलों का प्रभावी आयोजन करके युवाओं को विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों के माध्यम से लाभांवित करायें। फसल बीमा की राशि

मुख्यमंत्री ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग से की हर घर तिरंगा अभियान की समीक्षा बैठक की फोटो 

किसानों के बैंक खाते में जारी की जा रही है। इसका भी समुचित प्रचार प्रसार करें। बाढ़ और अतिवृष्टि से फसलों को हुई हानि का तत्काल सर्वे कराकर पीड़ितों को राहत राशि जारी करायें। 

वीडियो कान्फ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री ने संभाग के कमिश्नर और कलेक्टरों से हर घर तिरंगा अभियान के संबंध में जानकारी ली। वीडियो कान्फ्रेंसिंग में कमिश्नर बीएस जामोद ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। शिक्षण संस्थाओं में पोस्टर प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, तिरंगा रैली, भाषण प्रतियोगिता जैसे आयोजन लगातार किये जा रहे हैं। संभाग के सभी जिलों में 12 अगस्त को तिरंगा साइकिल रैली निकाली जायेगी। इसी तरह 13 अगस्त को तिरंगा यात्रा और स्वच्छता के लिए मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। वीडियो कान्फ्रेंसिंग में हर घर तिरंगा अभियान में शामिल विभिन्न विभागों की गतिविधियों की विभागवार जानकारी दी गयी। वीडियो कान्फ्रेसिंग में कमिश्नर कार्यालय के एनआईसी कार्यालय से कमिश्नर तथा अन्य अधिकारी शामिल रहे। कलेक्ट्रेट के एनआईसी केन्द्र से कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल, अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी तथा अन्य अधिकारी इसमें शामिल हुए।