काँग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पर हुए हमले के खिलाफ काँग्रेस ने पुलिस अधीक्षक शहडोल को सौंपा ज्ञापन;

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी को पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करने एवं प्रदेश में बढ़ते नशे के कारोवार को खत्म करने हेतु, जिला काँग्रेस कमेटी शहडोल के जिलाध्यक्ष अजय अवस्थी के नेतृत्व मे जिला काँग्रेस द्वारा पुलिस अधीक्षक शहडोल को ज्ञापन सौंपा गया। जिलाध्यक्ष अजय अवस्थी ने ज्ञापन के माध्यम से मांग करते हुए कहा कि,विषयान्तर्गत आग्रह है कि कल दिनांक 31 अगस्त 2025 को रतलाम प्रवास के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी पर अज्ञात लोगों द्वारा एकत्रित होकर हिंसक वातावरण निर्मित किया गया एवं उन पर जानलेवा हमला किया गया। मान. श्री जीतू पटवारी पर पूर्व में भी इस तरह के हमले हो चुके हैं परन्तु सरकार उनकी सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं है। उक्त संबंध में आपको अवगत कराना चाहते हैं कि प्रदेश नशे का गढ़ बन चुका है नित नये नशे के उद्योगों की जानकारी प्राप्त हो रही है, वहां से करोड़ों रूपये की सामग्री प्राप्त हो रही है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री पटवारी निरंतर नशे के खिलाफ अभियान छेड़े हुए हैं उनका प्रयास है कि प्रदेश नशे से मुक्त हो प्रदेश उड़ता प्रदेश न बन सके इसके लिए वो निरंतर आंदोलन रत हैं। और इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता की इसी के चलते उन पर वार-वार हमले किए जा रहे हैं ताकि वह इस मुद्दे पर चुप हो जायें। सरकार उनकी सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं है इसमें संदेह इसलिए भी पैदा होता है कि पकड़े जा रहे नशे के कारोबारियों के भाजपा नेताओं के साथ संबंधों का उनकी आरोपियों के साथ फोटो सोशल मीडिया पर निरंतर होता आ रहा है। इससे इन आरोपियों को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त होने से इंकार नहीं किया जा सकता और इसी के चलते। आरोपियों के हॉसले इतने बुलंद हो रहे हैं कि वो प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पर हमला कराने का दुस्साहस कर पा रहे हैं। हमारा आपसे आग्रह है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी को पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करने के निर्देश जारी करें साथ ही प्रदेश में फैलते नशे के कारोवार को समाप्त करने के लिए ठोस कदम उठाने की कृपा करें।
उक्त जानकारी जिला काँग्रेस कमेटी शहडोल के मुख्य प्रवक्ता पीयूष शुक्ला ने प्रदान की,
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष अजय अवस्थी,पूर्व जिलाध्यक्ष नीरज द्विवेदी,पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष कुलदीप निगम,वरिष्ठ कांग्रेसी,श्रीनिवास शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेसी महमूद अहमद, शिक्षक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष राम नरेश तिवारी,जन भागीदार सदस्य पूर्णेन्द्र मिश्रा,पार्षद आशुतोष यादव, पार्षद हीरालाल प्रजापती, पूर्व पार्षद जितेंद्र सिंह,सोहागपुर ब्लाक अध्यक्ष शिव शंकर शुक्ला, सिंहपुर ब्लाक अध्यक्ष अनूप सिंह,प्रेमधारी सिंह,जयकरण सिंह, दलप्रताप सिंह,युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनुपम गौतम, अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष सिराज खान, जनपद सदस्य विक्रम सिंह,सोशल मीडिया जिलाध्यक्ष प्रीतेश द्विवेदी,जनपद सदस्य राजकुमार कोल,पूर्व पार्षद प्रभात पाण्डेय, जिला उपाध्यक्ष अनुज मिश्रा, जिला मुख्य प्रवक्ता पीयूष शुक्ला, एनएसयूआई प्रदेश महासचिव आशीष तिवारी,ओबीसी जिलाध्यक्ष सत्यनारायण साहू, राजकुमार पटेर,ओम प्रकाश चौधरी,नीलेश शर्मा,लाल मनजयसवाल, शैलजा सिंह, फूल सिंह, प्रदीप सिंह परस्ते, प्रीतम दास सोनी, शोएब अंसारी,हरिशंकर तिवारी,पुष्पराज सिंह,आशीष द्विवेदी , अमन तिवारी,हर्ष गौतम,महेंद्र यादव,दीपांशु गुप्ता,ओम साहू,अनुज यादव,पवन तिवारी, मनोज गुप्ता,पुष्पराज सिंह, रमेश यादव, कपिल कुमार,गोविंद साहू, राकेश द्विवेदी,रिंकू चतुर्वेदी,ललन सिंह मरावी,शीतल टेकाम,महेश सिंह, नितिन पाण्डेय आदि सैकड़ो की संख्या मे काँग्रेसजन उपस्थित रहे।
