ताज़ा खबर

जमीनी विवाद व जादू-टोना के शक में बड़े भाई ने की छोटे भाई की कुल्हाड़ी से हत्या पुलिस ने चंद घंटों में आरोपी को गिरफ्तार किया

नरेंद्र बुधौलिया narendravindhyasatta@gmail.com अगस्त 11, 2025 02:42 PM   City:छिंदवाड़ा

 ग्राम घोघरी में 65 वर्षीय बड़े भाई ने जमीनी विवाद और जादू-टोना के शक में छोटे भाई की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर हथियार बरामद कर लिया।

11 अगस्त को सुखदेव कोडले ने थाना मोहखेड़ में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके पिता, 60 वर्षीय देवाराम कोडले, 10 अगस्त की सुबह मवेशी चराने जंगल गए थे और शाम तक लौटे नहीं। तलाश में जाने पर वे सागौन के पेड़ के पास औंधे मुंह मृत मिले, जिनके सिर पर धारदार हथियार से वार के गंभीर निशान थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

एसपी निवेदिता गुप्ता, एएसपी आयुष गुप्ता और डीएसपी रामेश्वर चौबे के निर्देशन में थाना प्रभारी खेलचंद पटले और चौकी प्रभारी पारसनाथ आर्मो ने आरोपी सेवाराम कोडले (65) को दबिश देकर पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि वर्षों पुराने जमीनी विवाद और छोटे भाई पर जादू-टोना करने के शक से वह रंजिश पाल रहा था। घटना के दिन मवेशी चराने को लेकर कहासुनी हुई और उसने आवेश में आकर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी।

पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी और अन्य साक्ष्य बरामद कर न्यायालय में पेश किया।