रीवा में निगम का अतिक्रमण विरोधी अभियान जारी, फोर्ड रोड और मुख्य मार्गों से हटाए गए ठेले।

नगर निगम रीवा द्वारा आयुक्त डॉ. सौरभ सोनवणे के निर्देशानुसार शहर में नियमित रूप से अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 21 अगस्त को निगम अमले ने फोर्ड रोड क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की।
जानकारी के अनुसार वार्ड के एक रहवासी द्वारा नाली के ऊपर निर्माण कर कब्जा किया जा रहा था, जिसे निगम के अतिक्रमण दल ने मौके पर हटवा दिया। साथ ही चेतावनी दी गई कि यदि पुनः ऐसा किया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
फोर्ड रोड और मुख्य मार्गों से हटाए गए ठेले।;-
इसके अतिरिक्त नया बस स्टैण्ड सरदार पटेल तिराहा से लेकर शिल्पी कुंज मोड़ तक सड़क किनारे ठेला लगाने वालों को हटाया गया। वहीं, ज्योति स्कूल से लेकर नेहरू नगर मोड़ तक फुटपाथ और सड़क पटरियों पर लगे सब्जी-फल के ठेले भी हटाए गए। इस दौरान मार्ग पर यातायात को सामान्य कराया गया।
अभियान के दौरान अतिक्रमण सहायक सहित निगम का पूरा अमला मौजूद रहा।
