राष्ट्रीय कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में जिले ने हासिल किया पहला स्थान ;

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में शहडोल जिला ने प्रथम स्थान हासिल किया। राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक में जिला कार्यक्रम प्रबंधक शहडोल मनोज द्विवेदी एवं जिला मॉनिटरिंग एंड इवैल्यूएशन अधिकारी संदीप पटेल को उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश मिश्रा ने इस उपलब्धि को प्राप्त करने पर स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अधिकारी एवं कर्मचारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से यह उपलब्धि हासिल हो सकी है, ऐसे ही आगे भी स्वास्थ्य विभाग के कार्यों को सब मिलकर करेंगे, जिससे प्रदेश स्तर में शहडोल जिला अव्वल रहे। इस उपलब्धि में शहडोल जिले की पूरी टीम जिसमें आशा कार्यकर्ता से लेकर एएनएम, सीएचओ, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर, ब्लॉक कम्युनिटी मोबलाइजर एवं समस्त स्वास्थ्य विभाग के अमले का सक्रिय योगदान रहा।
