गोंडवाना गणतंत्र पार्टी युवा मोर्चा के तत्वाधान में जयसिंहनगर ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा;

कलेक्टर जिला शहडोल मध्यप्रदेश के नाम पर ज्ञापन दिया गया ,अनुविभागीय दंडाधिकारी जयसिंहनगर निम्नलिखित बिंदुओं पर ज्ञापन पत्र प्रेषित कर मांग की जाती है कि,
कलेक्टर जिला शहडोल मध्यप्रदेश के नाम पर ज्ञापन दिया गया;-
1.दिनांक 11, 08.2025 को देववती सिंह पिता बिहारी लाल सिंह निवासी कन्नड़ी खुर्द को प्रसव पीड़ा होने के कारण सिविल अस्पताल जैसीनगर में भर्ती कराया गया था प्रसूता के साथ उसके परिजन वर रिश्तेदार हेतराम सिंह पिता गंगा सिंह ग्राम टेट का बिहारी पिता दादू राम सिंह गोंड ग्राम कननाड़ी श्रीमती मुन्नी बाई पति गंगा सिंह ग्राम टेटका साथ में थे दिनांक 12.08,2025 को रात 11:00 बजे सिविल अस्पताल जैसीनगर में पदस्थ खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आनंद सिंह पटेल शराब के नशे में अपने 5 6 साथियों के साथ अस्पताल के अंदर प्रस्ताव के परिजनों के साथ मारपीट कर गाली गलौज किया गया घटना की शिकायत पीड़ितों द्वारा जैसीनगर थाना में किया गया कार्यवाही न किए जाने पर दिनांक 14.08.2025 को पुलिस अधीक्षक शहडोल को लिखित शिकायत की गई है किंतु अभी तक कार्यवाही नहीं हुई है घटना की जांच कराकर कार्यवाही की जाए तथा अपराधिक प्रवृत्ति के डॉक्टर आनंद सिंह पटेल को खंड चिकित्सा अधिकारी के पदभार से मुक्त किया जाए।
2.ग्राम लाफारी निवासी देवराज सिंह गुण को दिनांक 11,08.2025 को मारपीट कर चोरी करने के आरोपी राज पाठक निवासी आमझोर थाना जैसीनगर को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए।
3.जिले के समस्त सहकारी केदो में उरियाखाद्य की आपूर्ति नहीं हो पा रही है यूरिया खाद्य की सप्लाई में व्यापक पैमाने पर कमीशन व कालाबाजारी की संभावना है जिससे किसानों तक यूरीया खाद्य नहीं पहुंच पा रही है सहकारी केंद्रों पर हजारों किसानों की भीड़ खाद के लिए सुबह 6:00 से शाम 7:00 तक लाइनों में खड़े होकर संघर्ष करते देखा जा रहा है सप्लाई एवं वितरण प्रणाली को व्यवस्थित किया जाए जिससे किसानों को उचित दाम पर और आसानी से यूरिया खाद उपलब्ध हो सके।
ज्ञापन के दौरान तिरू विजय सिंह परस्ते प्रदेश सचिव, तिरु अजय सिंह पेंद्रो जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा, तिरु दीपक सिंह परस्ते कार्यवाहक जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा, तिरु रामराज कुशवाहा जिला कार्यकारणी सदस्य, तिरु दयाराम ओलाडी, ब्लॉक प्रभारी जयसिंह नगर, तिरु मृगेंद्र सिंह परस्ते ब्लाक अध्यक्ष युवा मोर्चा गोहपारु, तिरु मिथलेश सिंह मार्को, तिरु नंदलाल शाह ओटिया समाज सेवी , रामचंद्र सिंह सरपंच लपरी, पुष्पेंद्र उइके समाज सेवी, रामखेलावन सिंह ओटिया, हीरालाल सिंह ओटिया समाज सेवी, अमरतलाल सिंह उइके सरपंच बसनगरी, रामलखन कुशवाहा ,दशरथ सिंह ओटिया, प्रेमचंद्र सिंह ओटिया,मेहलाल सिंह ओटिया,सुरेश सिंह श्याम ,शिब्बू सिंह श्याम ,सुमन सिंह श्याम, चंद्रप्रकाश सिंह श्याम,उदयभान सिंह उइके, पूनम सिंह ,संगीता सिंह, इंद्रबती सिंह ज्ञापन के दौरान उपास्थित रहे।
