सीएम हेल्पलाइन में ग्रेडिंग ए से कम हुई तो रूकेगा वेतन - कलेक्टर

कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण कराकर विभागों की ग्रेडिंग में सुधार करें। समाधान ऑनलाइन के एजेण्डा बिन्दुओं में लंबित सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों तथा 50 दिन से अधिक समय से लंबित प्रकरणों के निराकरण पर विशेष ध्यान दें। अधिकारी स्वयं प्रकरणों का अध्ययन कर उनमें तथ्यपूर्ण उत्तर दर्ज कराएं। राजस्व विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, ऊर्जा विभाग, श्रम विभाग, ग्रामीण विकास विभाग तथा नगरीय निकाय प्रकरणों के निराकरण पर विशेष ध्यान दें। जिन विभागों की सीएम हेल्पलाइन में ग्रेडिंग ए से कम हुई उनके प्रभारी अधिकारियों के वेतन रोकने की कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर ने बिना सूचना बैठक से अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही के निर्देश दिए।
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक;-
बैठक मे कलेक्टर ने कहा कि अपर कलेक्टर सामान्य प्रशासन विभाग में लंबित प्रकरणों का तत्परता से निराकरण करें। जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी समग्र पोर्टल एवं श्रम विभाग की संबल योजना से संबंधित सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों का तत्काल निराकरण करें। सड़क दुर्घटना में पीड़ितों को तत्काल सहायता पहुंचाने के लिए ई डार पोर्टल शुरू किया गया है। इससे जुड़े विभाग दुर्घटना की सूचना पोर्टल में दर्ज होने पर तत्परता से कार्यवाही कर जानकारी पोर्टल में दर्ज करें। सड़क निर्माण से जुड़े विभागों के अधिकारी, उप पुलिस अधीक्षक यातायात को जिले का रोड नेटवर्क उपलब्ध करा दें जिससे इसे ई डार पोर्टल पर अपडेट किया जा सके। सभी अधिकारी मुख्यमंत्री जी के कार्यालय, मुख्य सचिव मानीटरिंग एवं मुख्यमंत्री मानीटरिंग के पत्रों पर कार्यवाही करके तत्काल प्रतिवेदन दें।
बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी ने कहा कि पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए सभी अधिकारी हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी झण्डा दिवस की राशि जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में जमा कर दें। इसे सीधे बैंक खाते और क्यूआर कोड के माध्यम से भी जमा करने की सुविधा है। बैठक में जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग कमलेश्वर सिंह ने मिशन कर्मयोगी योजना के तहत जिला, विकासखण्ड और ग्राम स्तर पर आयोजित होने वाले प्रशिक्षणों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में आयुक्त नगर निगम डॉ सौरभ सोनवड़े, संयुक्त कलेक्टर श्रेयस गोखले, डिप्टी कलेक्टर राजेश सिन्हा, सहायक कलेक्टर दृष्टि जायसवाल तथा सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
