ताज़ा खबर

सौरभ आत्महत्या मामले में कॉल डिटेल की जांच कराने की मांग

जुनैद खान junaidkhanvindhyasatta@gmail.com अगस्त 14, 2025 04:12 PM   City:शहडोल

सौरभ तिवारी सुसाइड मामले में परिजनों ने जयसिंहनगर पुलिस पर जांच करने की बजाय दोनों पक्षों में समझौता कराने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है,

सौरभ तिवारी की तस्वीर ;-

जबकि परिजनों ने आत्महत्या के पीछे का कारण जानने के लिए फोन कॉल डिटेल की जांच कर दोषी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए 4 अगस्त को एसपी सहित थाना प्रभारी को लिखित शिकायत की थी। सौरभ तिवारी के पिता कमलेश तिवारी निवासी ग्राम मसीरा ने एसपी को दिए शिकायत पत्र में उल्लेख किया है कि बेटे का विवाह 23 मई 2025 को ग्राम चंदेला में किया था। शादी के बाद बहू 10 दिन तक घर में रही। उसके बाद मायके चली गई थी। पुत्र सौरभ भी हैदराबाद काम करने चला गया था। बेटा-बहू के बीच फोन पर बात होती थी। कुछ दिनों बाद सौरभ ने बताया कि पत्नी नकदी 10 लाख रुपए व 5 एकड़ जमीन नाम करने का दबाव बना रही है। सौरभ ने परिजनों को यह भी बताया कि कई बार देर रात फोन लगाता हूं तो मोबाइल बिजी रहता है, पूछे जाने पर विवाद करने लगती है। बाद में 10 लाख रुपए की मांग की जा रही थी और परिवार को झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रहे थे।