संजय गांधी अस्पताल में बेड फुल, मलेरिया-टायफाइड मरीजों की बाढ़;

मौसम बदलते ही रीवा संभाग के सबसे बड़े संजय गांधी अस्पताल में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ गई है। हर दिन 100 से ज्यादा मलेरिया और टायफाइड के मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं। अन्य मौसमी बीमारियों को जोड़ लिया जाए तो रोजाना लगभग 1000 मरीज इलाज के लिए कतार में खड़े मिल रहे हैं।
अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक, पिछले 15 से 20 दिनों में मरीजों की संख्या तीन गुना तक बढ़ी है। बच्चों का वार्ड, गायनी विभाग और सामान्य वार्ड सभी जगह बेड पूरी तरह से भर चुके हैं।
अस्पताल अधीक्षक डॉ. राहुल मिश्रा ने बताया कि वायरल फीवर, सर्दी-खांसी और अन्य मौसमी बीमारियों से भी बड़ी संख्या में मरीज आ रहे हैं। इस स्थिति से निपटने के लिए अस्पताल में अतिरिक्त बेड लगाने की व्यवस्था की जा रही है।
उन्होंने उम्मीद जताई कि सितंबर अंत या अक्टूबर की शुरुआत तक मौसम बदलने से बीमारियों का असर कम हो जाएगा।
बचाव जरूरी,
डॉ. मिश्रा ने लोगों को सलाह दी कि मच्छरदानी का उपयोग करें, साफ पानी पिएं, आसपास स्वच्छता रखें, मास्क का प्रयोग करें और किसी भी तरह के लक्षण दिखने पर तुरंत इलाज कराएं।
