ताज़ा खबर

रीवा सांसद का कांग्रेस विधायक पर तीखा प्रहार:

नरेंद्र बुधौलिया narendravindhyasatta@gmail.com अगस्त 15, 2025 11:06 AM   City:रीवा

रीवा में कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा के एक बयान ने धार्मिक और सामाजिक हलकों में तीखी प्रतिक्रिया पैदा कर दी है। न्याय सत्याग्रह के मंच से विधायक द्वारा रीवा एसपी की तुलना भगवान शिव के अर्धनारीश्वर स्वरूप से किए जाने पर सांसद ने कड़ा विरोध जताया है। सांसद ने इसे (सनातन धर्म, भगवान शिव और किन्नर समाज) तीनों का एक साथ अपमान बताया है।

रीवा संसद जनार्दन मिश्रा की तस्वीर ;-

अर्धनारीश्वर का महत्व और सांसद की आपत्ति;

सांसद ने कहा कि {अर्धनारीश्वर भगवान शिव और मां भवानी का पूर्ण और दिव्य स्वरूप है, जिसमें पुरुष की दृढ़ता और नारी की ममता का अद्वितीय संगम है।} उन्होंने तीखे शब्दों में कहा कि इस पवित्र स्वरूप की तुलना किसी ‘हिजड़े’ से करना न केवल भगवान शिव का अपमान है, बल्कि किन्नर समाज की भावनाओं पर भी गहरी चोट है।

सांसद ने आगे कहा कि यह बयान सनातन संस्कृति, धार्मिक आस्था और देवी-देवताओं के प्रति लोगों के श्रद्धाभाव पर आघात करता है। उन्होंने कांग्रेस विधायक को {सनातन धर्म की मूल जानकारी से विहीन} बताते हुए कहा कि ऐसे लोग समाज में देवी-देवताओं को भी हेय दृष्टि से देख रहे हैं।

किन्नर समाज और संत समाज के सम्मान का मुद्दा;

सांसद ने स्पष्ट किया कि आज के समय में किन्नर समाज को भी सम्मानित स्थान प्राप्त है। उनके लिए अखाड़ा स्थापित किया गया है और संत समाज में उन्हें प्रतिष्ठित किया गया है। लेकिन विधायक के बयान से किन्नर समाज का भी अपमान हुआ है, जिससे वे आक्रोशित हैं और विरोध की तैयारी में हैं। सांसद ने चेतावनी देते हुए कहा कि किन्नर समाज इस मुद्दे पर चुप नहीं बैठेगा और आगे विरोध करने में सक्रिय रहेगा।

डिप्टी सीएम को लेकर दिए बयान पर भी पलटवार ;

सांसद ने अभय मिश्रा के अन्य विवादित बयान का भी जिक्र करते हुए कहा कि जो व्यक्ति जीवन भर ठेकेदारी, गिट्टी, बालू और डामर में पला-बढ़ा है, वह दूसरों को ‘मिट्टी खाने वाला कीड़ा’ कह रहा है। उन्होंने इशारों में कांग्रेस विधायक को डामर पीने वाला भी बता दिया।

विश्व हिंदू परिषद ने भी दी चेतावनी;

विवाद को और तूल देते हुए, पूर्व विभाग संगठन मंत्री मनीष मिश्रा ने कहा कि विधायक एक विशेष प्रकार की बुद्धि वर्धक औषधि का सेवन करते हैं, जिसके प्रभाव में आकर उन्होंने भगवान शिव के अर्धनारीश्वर स्वरूप का अपमान किया है। उन्होंने साफ चेतावनी दी कि भगवान शिव के अपमान को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आवश्यकता पड़ी तो उग्र आंदोलन भी किया जाएगा।

विवाद के सियासी और सामाजिक असर,

अभय मिश्रा के इस बयान ने न सिर्फ राजनीतिक हलकों में बयानबाजी को तेज कर दिया है, बल्कि धार्मिक और सामाजिक संगठनों को भी सक्रिय कर दिया है। रीवा में आने वाले दिनों में यह मुद्दा और गरमा सकता है, क्योंकि भाजपा और विश्व हिंदू परिषद इसे आस्था और सम्मान से जुड़ा मामला मानकर सख्त रुख अपनाए हुए हैं, वहीं कांग्रेस विधायक के बयान पर पार्टी का आधिकारिक रुख सामने आना बाकी है।