मऊगंज जिले में 15 अगस्त को प्रभारी मंत्री लखन पटेल करेंगे ध्वजारोहण

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को मऊगंज जिले के कलेक्ट्रेट कार्यालय में मुख्य समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर मऊगंज जिले के प्रभारी मंत्री लखन पटेल ध्वजारोहण करेंगे।
प्रभारी मंत्री लखन पटेल की फोटो -
जिला प्रशासन द्वारा स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रमों की रूपरेखा एवं जिम्मेदार अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों की जिलेवार सूची जारी कर दी गई है। सूची में प्रत्येक विकासखंड, तहसील, नगरीय निकाय और प्रमुख शासकीय संस्थानों में ध्वजारोहण करने वाले अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों के नाम दर्ज हैं।
मुख्य समारोह में प्रभारी मंत्री लखन पटेल स्वतंत्रता दिवस पर जिलेवासियों को संबोधित करेंगे और प्रदेश सरकार की योजनाओं व उपलब्धियों की जानकारी देंगे। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति गीत, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और प्रभातफेरी का आयोजन भी होगा।
जिला प्रशासन ने आम नागरिकों से कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर स्वतंत्रता दिवस की गरिमा बढ़ाने की अपील की है।
