80 प्रतिशत लोगों ने नहीं जमा किया बिल,एक मोहल्ले की बिजली काटी मोबाइल की टार्च जलाकर पढ़ती बालिका

जिले के मध्य प्रदेश पूर्व वितरण कंपनी वितरण केंद्र ब्यौहारी अंतर्गत पपौंध की ग्राम पंचायत निपनिया उत्तर टोला कोलान मोहल्ला में बिजली विभाग के कर्मचारियों भरी बरसान कनेक्शन काट दिए है, तीन दिन से गरीब आदिवासी व दलित अंधेरे में रात बिताने को मजबूर हैं। विभागीय अधिकारियों के अनुसार बिजली बिल जमा नहीं होने के कारण पूरे मोहल्ले की बिजली बंद कर दी गई है। वहीं यहां के उपभोक्ताओं का कहना है कि पूरे गांव में 80 प्रतिशत लोग बिल जमा नहीं किए हैं, लेकिन बिजली सिर्फ आदिवासी मोहल्ले के काटी गई है। यहां के लोगों ने बताया कि या अधिकतर 'दलित-आदिवासी जानकारी के अभाव के कारण मोबाइल में आ रहे बिजली बिल का भुगतान नहीं कर पा रहे है। इस कारण बिजली बिल जमा नहीं कर पाते और कनेक्शन कट जा रहा है। अब स्थिति यह है कि बच्चों की पढ़ाई बंद हो रही है।
मोमबत्ती जलाकर पढ़ती बालिका ;
ग्रामीणों का कहना है कि जिसका बिल जमा नहीं है, सभी के कनेक्शन काटे जाएं या हमारे कनेक्शन जोड़े जाएं और बिजली बिल की जानकारी हमें घर जाकर समय पर दी जाय। बिजली बंद होने से चिमनी या टार्च से बच्चे होमवर्क कर हरे हैं। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि गांव में जीव जंतुओं को खतरा भी है। मोबाइल आदि भी बंद होने लगे है।
