ताज़ा खबर

आकांक्षा योजना से अंजली सिंह को मिलेगी निःशुल्क जे.ई.ई की कोचिंग ;

अरविंद द्विवेदी arvinddwivedivindhyasatta@gmail.com सितम्बर 08, 2025 12:31 PM   City:शहडोल

आधुनिक युग में शिक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण है। शिक्षा से ही हर क्षेत्रो में जाने का मार्ग प्रशस्त होता है। विद्यार्थियो की शिक्षा में कोई बाधा न आए इसके लिए भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं संचालित कर आने वाली बाधाओ को दूर किया जा रहा है। प्रत्येक वर्ग के गरीब से गरीब विद्यार्थियो को अपने सपने को साकार करने के लिए मध्यप्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा विद्यार्थियो को निःशुल्क गणवेश, साइकिल, पाठ्यसामग्री जैसे अन्य सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जाती हैं। जिससे प्रत्येक विद्यार्थी अपने सपने को साकार कर सकें। इन्ही में एक आकांक्षा योजना है। इस योजना के तहत अनुसूचित जाति एवं जनजातिय वर्ग के प्रतिभावान छात्र-छात्राओ को प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी निःशुल्क कराई जाती है। शहडोल जिले के तहसील सोहागपुर ग्राम कुदरी निवासी अंजली सिंह पिता श्री नेपाल सिंह ने जिला मुख्यालय के शासकीय रघुराज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से कक्षा 10 की परीक्षा उत्तीर्ण की है। अंजली सिंह ने आकांक्षा योजना के तहत जेईई की कोचिंग करने हेतु आवेदन किया और परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। अंजली सिंह ने कहा कि मेरी घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होनें के कारण मैं स्वयं के व्यय से प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग के लिए बाहर नहीं जा सकती थी। प्रदेश सरकार की योजनाओं के कारण मुझेे आकांक्षा योजना के तहत भोपाल में निःशुल्क जे.ईई. की कोचिंग का अवसर मिला है। मैं माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी को धन्यवाद देती हूँ कि उन्होंने मेरे सपनों को साकार करने के लिए मुझे पंख दिए।