रीवा के एंकर शुभमस्तु को गोवा में मिला गोल्डन माइक अवॉर्ड।

शादी समारोहों में हास्य, मिमिक्री और बॉलीवुड स्टाइल से रचते हैं रंग, 8 वर्षों में कर चुके हैं 1600 से अधिक शो।
विंध्य सत्ता
मध्य प्रदेश के युवा एंकर शुभम पांडेय, जिन्हें मंच पर लोग एंकर शुभमस्तु के नाम से जानते हैं, को हाल ही में गोवा में आयोजित एक भव्य समारोह में गोल्डन माइक अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें वेडिंग इंडस्ट्री में उनके उत्कृष्ट योगदान, शानदार एंकरिंग और देशभर में मंच संचालन की उपलब्धियों के लिए प्रदान किया गया।
कौन हैं शुभमस्तु?
रीवा से निकलकर देश के कई बड़े शहरों में अपनी आवाज और अंदाज़ का जादू बिखेर चुके शुभम पांडेय आज वेडिंग एंकरिंग की दुनिया का जाना-पहचाना नाम बन चुके हैं। वे सिर्फ एंकर नहीं, बल्कि हास्य, मिमिक्री और पॉजिटिव एनर्जी का ऐसा मेल हैं, जो हर समारोह को यादगार बना देते हैं। शुभमस्तु की एंकरिंग का अंदाज़ बॉलीवुड स्टाइल, कैरेक्टर चेंज और ह्यूमर से भरा होता है, जो दर्शकों को हंसने पर मजबूर कर देता है।
8 साल में 1600 से अधिक शो
अपने आठ साल के करियर में शुभमस्तु ने मुंबई, दिल्ली, जयपुर, गोवा, भोपाल, खजुराहो, लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी और कानपुर जैसे शहरों में 1600 से अधिक विवाह समारोह, संगीत नाइट, मेहंदी और हल्दी कार्यक्रमों में मंच संचालन किया है।
उपलब्धियां भी कम नहीं
अभिनय और मिमिक्री में तीन बार नेशनल विनर
1600 से अधिक शो पूरे देश में
टैलेंट हंट शो में खिताब हासिल
चित्रांगन एमपी और VIFF जैसे अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों में ऑफिशियल होस्ट
हाल ही में गोवा में गोल्डन माइक अवॉर्ड से सम्मानित
बॉलीवुड सितारों और म्यूजिक सेलेब्रिटीज के साथ मंच साझा
शुभमस्तु ने बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों रघुबीर यादव, कुमुद मिश्रा, रजा मुराद और अखिलेंद्र मिश्रा के इवेंट्स को होस्ट किया है। साथ ही उन्होंने अनूप जलोटा, मैथिली ठाकुर, साधो द बैंड और कबीर कैफे जैसे प्रसिद्ध म्यूजिक आर्टिस्ट्स के कार्यक्रमों में भी अपनी एंकरिंग का जादू दिखाया है।
एंकरिंग में मनोरंजन और ऊर्जा का अनोखा मेल
शुभमस्तु की एंकरिंग की पहचान उनके एनर्जी लेवल, संवाद अदायगी और कैरेक्टर चेंज मिमिक्री में छुपी है। वे जिस भी मंच को संभालते हैं, उसे हंसी, खुशियों और मनोरंजन से भर देते हैं। उनके परिवारजनों और मित्रों ने इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं दीं और उज्जवल भविष्य की कामना की।
