ताज़ा खबर

तो क्या सम्मान निधि, स्व सहायता समूह ,स्वेच्छा अनुदान राशि जैसी महत्वपूर्ण योजनाएं का लाभ ले रहे पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष बाला प्रसाद

अरविंद द्विवेदी arvinddwivedivindhyasatta@gmail.com अगस्त 13, 2025 04:41 PM   City:शहडोल

 एक ओर जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव दिन-रात मेहनत कर अनेकों अनेक प्रकार की योजनाओं के साथ गरीबों को लाभ पहुंचाने के कार्य में लगे हुए हैं तो वहीं दूसरी ओर उन्हीं के पार्टी के कर्ताधर्ता शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं को लाभ का धंधा बनाए हुए हैं कुछ इसी तरह का मामला तहसील गोहपारु क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेमरा के ग्राम लामर मे देखने को मिला है जहां भारतीय जनता पार्टी मंडल गोहपारू के पूर्व मंडल अध्यक्ष बाला प्रसाद मिश्रा अपनी बहन के नाम से फर्जी बी पी एल कार्ड बनवा कर दुर्गा स्व सहायता समूह का संचालन कर रहे हैं मजे की बात तो यह है कि उनकी बहन के नाम से राजस्व रिकॉर्ड में 09 एकड़ की भूमि दर्ज है और तो और ग्राम लामर बैगा  बाहुल्य ग्राम होने के बावजूद भी स्व सहायता समूह में सचिव पद पर पूर्व मंडल अध्यक्ष की बहन के नाम मे बैंक  खाता संचालित है उनका फर्जी बी पी एल कार्ड बनवाने का मुख्य कारण स्व सहायता समूह के सचिव के खाता संचालन का उद्देश्य है शासन के नियमानुसार स्व सहायता समूह का संचालन गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाली महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से उक्त योजना संचालित की जा रही है इतना ही नहीं बाला प्रसाद मिश्रा की बहन चंद्रकाली मिश्रा प्रतिमाह 35 किलो खाद्यान्न का भी लाभ उठा रही है  आखिर यह छत्रछाया किसके सानिध्य में चल रही है


 

पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष बाला प्रसाद की फोटो - 

जो भारतीय जनता पार्टी की छवि को निरंतर धूमिल करने का  व गरीबों के निवाला छीनने का कार्य रही है आम जनमानस से जब चर्चा की गई तो इस बात को लेकर लोगों ने काफी नाराजगी व्यक्त करते हुए पात्र व्यक्ति को समूह में सचिव बनने का प्रस्ताव रखा हद तो तब पार हो गइ जब प्रधानमंत्री फसल योजना में भी राशि उनके खाते में स्थानांतरित होती है जो व्यक्ति इस बात का दावा प्रस्तुत कर अपना बीपीएल कार्ड बनावाता  है कि वह भूमिहीन है तो फिर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ उसे कैसे मिल रहा है यह विचार करने का विषय है लेकिन यहां तो कुछ अलग प्रकार से ही पूर्व मंडल अध्यक्ष के लिए ही योजना संचालित है यहां सभी योजनाएं उनके परिवार के लिए ही चलती दिखाई दे रही है दबी जुबान में तो लोग यह भी चर्चा का विषय बनाये हुए हैं विधायक कोष से मिलने वाली स्वेच्छा अनुदान की राशि में भी बाला प्रसाद मिश्रा ने अपने परिवार को शामिल करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी  खाद्यान्न लाभ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्व सहायता समूह स्वेच्छा अनुदान राशि जैसी महत्वपूर्ण योजनाएं  बाला प्रसाद मिश्रा अपने पूर्व पदेन  दायित्व के दम पर ले रहे हैं और प्रशासन बौना बना बैठा हुआ है जहां पूर्व मंडल अध्यक्ष अपनी बहन को बैगा महिलाओं के साथ समूह मे फर्जी तरीके से सचिव बनाकर स्व सहायता समूह का संचालन कर रहे है और शासन की राशि  को चूना लगाऐ जा रहे है पर दुर्भाग्य की बात तो यह है की तहसील मुख्यालय से बीपीएल कार्ड  जारी हुआ जनपद  वा शिक्षा विभाग से योजना संचालित है इन सभी विभागों ने कभी भी यह जानने की जरूरत नहीं महसूस  की इस मामले जांच कर पात्र व्यक्ति को योजनाओं का लाभ दिला सकें अब देखना यह होगा शासन कितनी गंभीरता से इस विषय को लेकर कार्यवाही करेगी या नहीं ।