ताज़ा खबर

रीवा जिले में रही जन्माष्टमी की धूम प्रशासनिक स्तर पर आयोजित

मनीष मिश्रा manishvindhyasatta@gmail.com अगस्त 18, 2025 12:57 PM   City:रीवा

 प्रशासनिक स्तर पर जिले में श्रीकृष्ण पर्व उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। जिले में जन्माष्टमी की धूम रही। रीवा के नृत्य राघव मंदिर मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें गोविंदा ने मटकी फोड़ी।

 

 रीवा के नृत्य राघव मंदिर मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन;- 

इसी क्रम में शासकीय हाईस्कूल सुमेदा में श्रीकृष्ण जन्मपर्व मनाया गया। शासकीय हाईस्कूल अमिरती में आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने भगवान श्रीकृष्ण के जीवन चरित्र पर भाषण दिए। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेमरिया में नृत्य नाटिका के माध्यम से भगवान श्रीकृष्ण के चरित्र को प्रदर्शित किया गया। विद्यालय में आयोजित मटकी फोड़ प्रतियोगिता में गोविंदा बनी छात्रा ने उत्साह से मटकी फोड़ी।