प्रत्येक जिलों में भाजपाई खाद कालाबाजारी में शामिल .. शिव सिंह

प्रदेश में व्याप्त खाद संकट को लेकर किसान संघर्ष समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं मोर्चे के नेता शिव सिंह एडवोकेट ने गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि अन्नदाता लगभग दो माह से खाद के लिए भटक रहा है
संघर्ष समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिव सिंह
समूचे प्रदेश में खाद का अभाव है बीजेपी की मोहन सरकार अन्नदाता की समस्याओं के प्रति कभी भी गंभीर नहीं रही उसी का परिणाम है कि अन्नदाता रात दिन समितियों में भूखा प्यासा लाइनों पर खड़े होने को मजबूर है भाजपा कार्यकाल का इतिहास रहा है कि जब-जब प्रदेश में बीजेपी की सरकारें रही हमेशा अन्नदाता को खाद पानी बिजली के संकट से जूझना पड़ा है शिव सिंह ने यह भी कहा कि अब गांव-गांव मुख्यमंत्री सहित भाजपाइयों को सबक सिखाने का समय आ गया है क्योंकि आगामी फसल यदि नहीं होगी तो अन्न के अभाव में प्रदेशवासी भूखों मरने के लिए मजबूर होंगे शिव सिंह ने यह भी कहा कि अब यदि प्रदेश में कोई भूख से मारेगा तो मुख्यमंत्री मोहन इसके जिम्मेदार होंगे शिव सिंह ने यह भी आरोप लगाया कि प्रत्येक जिलों में भाजपाई खाद कालाबाजारी में शामिल है अब अन्नदाता इन भाजपाइयों को सबक सिखाने के लिए तैयार हो जाएं ।
