23 को रीवा मऊगंज के लिए आएगी 13सौ टन खाद की रैक, समितियों के माध्यम से होगा वितरण वरिष्ठ पत्रकार संपत्ति दासगुप्त ने उठाई थी मांग ;

रीवा और मऊगंज जिलों के लिए 23 अगस्त को 13 सौ टन यूरिया की खाद की रैक आ रही है। इस संबंध में जिला प्रबंधक मार्केटिंग फेडरेशन श्रीमती शिखा सिंह वर्मा ने बताया कि यूरिया खाद की रैक 23 अगस्त को सुबह रीवा रेलवे स्टेशन में लग जाएगी। इससे रीवा और मऊगंज जिलों की 75 सहकारी समितियों को यूरिया खाद प्रदान की जाएगी। इस पूरी रैक की यूरिया का वितरण सहकारी समितियों के माध्यम से किया जाएगा।
23 को रीवा मऊगंज के लिए आएगी 13सौ टन खाद की रैक;-
इस रैक में डबल लॉक सेंटर के लिए खाद आवंटित नहीं की गई है। किसान सहकारी समिति के माध्यम से यूरिया प्राप्त कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि खाद की किल्लत विशेकर समूचे मऊगंज जिले में जिस कदर व्याप्त है उतना अन्य जिलों में नहीं यही कारण है कि महीनों से मऊगंज जिले में खाद को लेकर मारामारी मची है हनुमान में तो दो दिनोतक लाइन में लगे रहने के बावजूद जब लोगों को खाद नहीं मिली उल्टे काउंटर बंद कर लोग चले गए दिन भर दूसरे दिन जब काउंटर नहीं खुला तो लोगों ने धरना प्रदर्शन चालू कर दिया आनन फानन में प्रशासन के हाथ पांव फूलने लगे तुरंत एसडीएम रश्मि चतुर्वेदी ने प्रदर्शन स्थल पर आकर वहीं से खाद वितरण के लिए फोन कर प्रारंभ कराया उसके बाद भी मची अफरातफरी के चलते स्वयं खड़े होकर पुलिस बल बुलाकर जहां स्थिति को काबू में लेते हुए व्यवस्था को किसी कदर पटरी पर लाने का प्रयास किया खबर लगते ही कलेक्टर संजय जैन एवं एसपी आर्यस प्रजापति भी ए पहुंचे और उन्होंने डबल लाक काउंटर से चल रहेखाद वितरण को और सुविधाजनक बनाते हुए चार अलग काउंटर खुलवाकर देर रात तक किसानों को खाद का वितरण कराया दूसरे दिन भी उपलब्ध डीएपी खाद दी जाती रही लेकिन स्टॉक खत्म होने के बाद पुनः आए तौबा बचा हुआहै वही खुशी की बात यह है कि जिस बात को हमारे उप संपादक वरिष्ठ पत्रकार संपत्ति दासगुप्त ने उठाते हुए कहा था कि यदि सोसाइटियों के माध्यम से खाद का वितरण कराया जाए तो इस प्रकार की मारामारी से किस बच जाएगा जिसको प्रशासन ने तवज्जो देते हुए 23 तारीख को आ रही खाद की ट्रैक 75 सहकारी समितियां में वितरण है भेजी जाएगी जो किसानों के लिए राहत की खबर है।
