रीवा पुलिस कप्तान ने अपराध समीक्षा बैठक में दिए सख्त निर्देश।

रीवा पुलिस की समीक्षा बैठक की फोटो ;-
रीवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों की अपराध समीक्षा बैठक ली। बैठक में लंबित अपराध, जघन्य वारदातें, महिला अपराध, गैंग गतिविधियां, वाहन जब्ती, समन-वारंट की तामीली तथा अन्य कानून-व्यवस्था से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।
पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिए कि थानों में लंबित अपराधों, चालानों और जब्त वाहनों की सूची बनाकर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के माध्यम से शीघ्र निराकरण कराया जाए। ऑनलाइन समन और वारंट तामीली की स्थिति की जानकारी पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत की गई और संबंधित अधिकारियों को तामीली की दर बढ़ाने के स्पष्ट निर्देश दिए गए।
बैठक में शहर में बढ़ती चोरी, नकबजनी, लूट और गोलीकांड जैसी घटनाओं पर गंभीर चिंता व्यक्त की गई। महिला अपराधों और बालिकाओं से संबंधित प्रकरणों को अति गंभीर मानते हुए समयबद्ध निराकरण की प्राथमिकता तय की गई। साथ ही, चोरी, लूट, नकबजनी और गोली चलाने वाले अपराधियों, विशेषकर हिस्ट्रीशीटरों की जानकारी एकत्र कर उन पर लगातार निगरानी रखने के निर्देश दिए गए। रात्रि गश्त को अधिक प्रभावी बनाने पर विशेष जोर दिया गया।
पुलिस अधीक्षक ने लंबित पॉक्सो प्रकरण, महिला अपराध, एससी-एसटी एक्ट, किशोर न्यायालय से संबंधित प्रकरण, चिन्हित अपराधी एवं गंभीर जेल रिहाई वाले मामलों की गहन समीक्षा कर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही गुंडा एक्ट, सीएसपीओ एक्ट, जिला बदर, गुम इंसान, बालिकाओं की दस्तयाबी, अवैध शराब, अवैध हथियार और मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध विशेष अभियान चलाने के निर्देश भी दिए गए।
शहर के शिक्षण संस्थानों, कोचिंग सेंटरों और बालिका छात्रावासों के आसपास अराजक तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखने के भी निर्देश बैठक में दिए गए।
इस महत्वपूर्ण बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरती सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक रितु उपाध्याय, नगर पुलिस अधीक्षक राजीव पाठक, उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) हिमाली पाठक सहित जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी, थाना और यातायात प्रभारी उपस्थित रहे।
।
रीवा पुलिस की समीक्षा बैठक की फोटो ;-
