ताज़ा खबर

अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी के खिलाफ रीवा जिले के ग्रामीणों का हल्ला बोल, 70% रोजगार की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन।

नरेंद्र बुधौलिया narendravindhyasatta@gmail.com सितम्बर 02, 2025 01:59 PM   City:रीवा

रीवा जिले में स्थापित बेला अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी के खिलाफ एक बार फिर क्षेत्रीय ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। कंपनी प्रबंधन पर बेरोजगार युवाओं की अनदेखी और तानाशाही रवैये का आरोप लगाते हुए सैकड़ों ग्रामीणों ने कंपनी के मुख्य गेट पर पहुंचकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान किसान यूनियन सीटू के पदाधिकारी, विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंच, जनप्रतिनिधि, महिलाएं और गणमान्य नागरिक भी बड़ी संख्या में शामिल हुए।

ग्रामीणों ने कंपनी प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की और रोजगार को लेकर अपनी आवाज बुलंद की। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि उद्योगों की स्थापना का उद्देश्य स्थानीय लोगों को रोज़गार उपलब्ध कराना होता है, लेकिन बेला स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी बाहरी लोगों को प्राथमिकता दे रही है, जबकि आसपास के गांवों के युवा बेरोजगार घूम रहे हैं। इससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।


प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने अपनी मांगों को लेकर नवस्ता चौकी प्रभारी प्रशांत शुक्ला को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि कंपनी प्रबंधन यदि क्षेत्रीय बेरोजगारों को कम से कम 70 प्रतिशत रोजगार देता है तो ठीक है, अन्यथा आगे आंदोलन और उग्र होगा। ज्ञापन में कंपनी को एक सप्ताह की मोहलत दी गई है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर इस अवधि में ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन की पूरी जिम्मेदारी कंपनी प्रबंधन और प्रशासन की होगी।

इस मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने कहा कि यदि उद्योग स्थानीय युवाओं को ही रोजगार नहीं देंगे, तो ऐसे उद्योगों को जिले में चलने नहीं दिया जाएगा। प्रदर्शन में शामिल महिलाओं और युवाओं की बड़ी संख्या ने यह साबित कर दिया कि रोजगार का यह मुद्दा अब व्यापक जनआंदोलन का रूप ले सकता है।