ताज़ा खबर

लाड़ली बहनाओं ने हर्षोल्लास से मनाया रक्षाबंधन, मुख्यमंत्री का व्यक्त किया आभार

नरेंद्र बुधौलिया narendravindhyasatta@gmail.com अगस्त 12, 2025 11:39 AM   City:शहडोल

 बहनों के सम्मान और सशक्तिकरण के लिए मध्यप्रदेश सरकार संकल्पित है। रक्षाबंधन पर्व को उत्साह एवं उमंग के साथ मनाने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा प्रदेश की प्रत्येक लाड़ली बहना को 1,250 रुपये के साथ 250 रुपये शगुन राशि उनके बैंक खातों में अंतरित  किया गया था। शहडोल जिले की 1,88,819 पात्र लाड़ली बहनाओं ने हर्षोल्लास के साथ त्योहार मनाया। बहनों ने भाइयों के माथे पर तिलक लगाकर, मिठाई खिलाकर और रक्षासूत्र बाँधकर भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को आत्मीयता से संजोया। शहडोल  निवासी श्रीमती सविता पटेल ने कहा, “लाड़ली बहना योजना की राशि से बहुत सहयोग मिलता है। रक्षाबंधन के लिए अतिरिक्त 250 रुपये की शगुन राशि मिलने पर मुख्यमंत्री जी का आभार। शहडोल निवासी श्रीमती वेदकली पटेल ने भी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह सहयोग त्योहार की खुशियां दोगुनी कर देता है।


शहडोल जिले के ग्राम चितराव  निवासी श्रीमती रोशनी प्रजापति ने इस बार रक्षाबंधन में उपहार स्वरूप 250 रूपए की राशि भेजने के लिए लाडली बहनों के भईया प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को धन्यवाद दिया है। डॉमोहन यादव को धन्यवाद दिया है। मोहन यादव को धन्यवाद दिया है।