डॉक्टर और पत्रकारों के बीच विवाद मामले का जिला कलेक्टर संजय कुमार जैन ने लिया संज्ञान,एसडीएम को दिए जांच के आदेश;

बीते शुक्रवार को मऊगंज जिले के नईगढ़ी अस्पताल में अव्यवस्था और मरीजों के इलाज को लेकर डॉक्टर और पत्रकारो के बीच काफी तू तू मैं मैं हुई जिसके बाद दोनों पक्ष पुलिस थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है. जिसके बाद पुलिस ने पत्रकारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
यद्यपि इस अस्पताल की बदहाल स्वास्थ्य सेवा पर नजर डाले तो स्वास्थ्य विभाग के बड़े अधिकारी ही जिम्मेदार हैं, जिसको लेकर अस्पताल पहुंचे पत्रकारों ने अस्थायी रुप से सेवा देने पहुंचे डॉक्टर के जबाव देने से इंकार करने पर जबाव देने का दबाव बनाया जिसके बाद बात बिगड़ गई और FIR तक पहुंच गई है। तो वही हमेशा की तरह हर छोटे बड़े मामलों पर गम्भीरता दिखा रहे जिला कलेक्टर संजय कुमार जैन ने नईगढ़ी अस्पताल से जुड़े मामले को संज्ञान में लेते हुए मऊगंज SDM को जांच के आदेश दिए हैं।। दरअसल मध्यप्रदेश का मऊगंज जिले में राजनीतिक पहुंच और प्रभाव में रीवा सीएमएचओ ने यहां की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं की घोर अनदेखी किया है। जिसके लिए मध्यप्रदेश के डिप्टी सीएम स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र शुक्ला सबसे बड़े जिम्मेदार हैं जहां पर अस्पताल बदइंतजामी के शिकार हैं।
