प्रत्येक सेवा सहकारी समितियो से किसानो को ऋण के साथ नगद मे भी खाद दी जाय , किसान सगठनो ने माननीय मुख्य मंत्री के नाम का ज्ञापन एस डी एम महोदय एव तहसीलदार को सौपा ।

जिले में खाद संकट को लेकर जिला प्रशासन की ओर से अधिकृत एस .डी.एम .वैशाली जैन एवं तहसीलदार शिवशंकर शुक्ला तथा सहायक संचालक कृषि एव बैठक के लिए आमन्त्रित किये गये किसान सगठनो सयुंक्त किसान मोर्चे के बीच एसडीएम कार्यालय में साझा बैठक हुई जिसमे सयुंक्त किसान मोर्चे के किसान सगठनो के प्रतिनिधि शामिल हुए प्रतिनिधियो ने खाद वितरण के सुझावो के साथ सभी सेवा सहकारी समितियो से किसानो को ऋण के साथ नगद मे खाद उपलब्ध कराने कि माग से सम्बन्धित माग पत्र माननीय श्री डा .मोहन यादव जी मुख्य मंत्री मध्यप्रदेश सरकार के नाम का ज्ञापन एस .डी .एम.एव तहसीलदार महोदय को सौपा माग कि जानकारी दी जा रही है कि सेवा सहकारी समितियो से किसाने को सिर्फ ऋण मे खाद वितरित करने के शासन के निर्देश है नगद मे नही ,सेवा सहकारी समितियो से नगद मे खाद नही मिल पा रही है कहा जा रहा है नगद मे खाद किसानो को देने के निर्देश नही है । सेवा सहकारी समितियो के लिए शासन का अगर कोई ऐसा निर्देश है कि किसानो को सिर्फ ऋण मे खाद मिलेगी नगद मे नही तो कृपा कर संशोधित करने कि कृपा कर निर्देशित करने कि कृपा करे कि सेवा सहकारी समितियो से ऋण के साथ नगद मे भी किसानो को खाद दी जाय जिससे सेवा सहकारी समिति के अन्तर्गत आने वाले गाव के किसान जो सेवा सहकारी समिति के सदस्य नही है उन्हे भी अपने क्षेत्र कि सेवा सहकारी समितियो से खाद नगद मे मिल जाय जिससे दूर कही विपणन सघ या डबल लको तक लम्बी दूरी तय कर खाद लेने ना जाना पडे ।
