ताज़ा खबर

रीवा सांसद की उपस्थिति में सोनौरी में संपन्न हुआ पर्यावरण संरक्षण व औषधीय पौधारोपण कार्यक्रम

मनीष मिश्रा manishvindhyasatta@gmail.com अगस्त 18, 2025 02:47 PM   City:रीवा

गत दिवस  त्योंथर ब्लॉक के सोनौरी गांव में  संजीवनी ट्रस्ट द्वारा पौधारोपण एवं किसानों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रीवा सांसद   जनार्दन मिश्र रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में त्योंथर क्षेत्र के पूर्व विधायक  श्याम लाल द्विवेदी,  सुशील चंद्र शुक्ल तथा डाबर इंडिया लिमिटेड के मुख्य वैज्ञानिक  हिमांशु धापोला उपस्थित रहे।

रीवा सांसद की उपस्थिति में सोनौरी में संपन्न हुआ पर्यावरण संरक्षण व औषधीय पौधारोपण  कार्यक्रम;

संजीवनी के सचिव  उदित नारायण शुक्ल ने पौधों के रोपण के साथ ही उसके  संरक्षण पर बल देते हुए सभी उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया। मुख्य अतिथि सांसद  जनार्दन मिश्र ने रीवा में संजीवनी की पहल का स्वागत किया और संस्था के कार्यों की सराहना की। उन्होंने सहजन (ड्रमस्टिक) के पौधारोपण पर विशेष जोर दिया। इस पहल के अंतर्गत 4 गांवों का चयन औषधीय पौधों की खेती और किसानों के प्रशिक्षण के लिए किया गया है। परियोजना प्रभारी  सुरेश तिवारी ने बताया कि संजीवनी द्वारा प्रयागराज के कोरांव व रीवा के त्योंथर ब्लॉक में 50,000 औषधीय एवं फलदार पौधे लगाए जाएंगे। साथ ही किसानों को औषधीय खेती अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा, जिससे उनकी आय में वृद्धि होगी।

इस अवसर पर संजीवनी के वरिष्ठ प्रोजेक्ट मैनेजर  सौरभ शुक्ल, समन्वयक अजय भारद्वाज, नीरज मिश्रा, प्रीतु कुमारी,ढखरा पंचायत के सरपंच दिलीप मिश्रा,  सुदीप पाण्डेय, वीरेंद्र मिश्रा,  समेत  सैकड़ो की  संख्या में किसान मौजूद रहे अंत में संजीवनी ट्रस्ट के सचिव उदित नारायण शुक्ल ने आए हुए सभी अतिथियों को धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।