ताज़ा खबर

रेलवे ने लगवाए लोहे के पोल, न्यायालय ने दिया हटाने का आदेश;

अरविंद द्विवेदी arvinddwivedivindhyasatta@gmail.com अगस्त 26, 2025 01:16 PM   City:शहडोल

बुढ़ार रेल्वे स्टेशन पहुंच मार्ग पर रेलवे ने लोहे के पोल गाड़कर मार्केट मार्ग तथा स्टेशन पहुंच मार्ग में नागरिकों व यात्रियों के समक्ष वाहनों के आवागमन की जटिल समस्या उत्पन्न कर दी। जनहित से जुड़ी इस महत्वपूर्ण समस्या को लेकर व्यवहार न्यायालय में वाद पत्र प्रस्तुत किया गया।

 रेलवे ने लगवाए लोहे के पोल, न्यायालय ने दिया हटाने का आदेश;- 

22 अगस्त को प्रथम व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खंड बुढार के न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश आकांक्षा टेकाम ने आदेश दिया कि लोहे के लगे पोल को हटाकर अवरुद्ध मार्ग से आवागमन सुचार रूप से आम जनता के लिए शुरू किया जाए। बुढार व्यवहार न्यायालय में पवन कुमार चमडिया, कैलाश सिंघानिया, रोहणी प्रसाद गर्ग ने प्रस्तुत किया। न्यायालय में अधिवक्ता सत्येंद्र शुक्ला ने पैरवी की। न्यायालय के पारित निर्णय के परिणाम स्वरुप अब यात्रियों को लोहे के लगे खंभे के हट जाने से सीधे रेल्वे ब्रिज के पास से रेल्वे स्टेशन तक सीधी पहुंच मार्ग की सुविधा अर्जित हो जायेगी और वाहनों का आवागमन भी सुचार हो जायेगा।