ताज़ा खबर

पहली बार मप्र के इतिहास में किसी सीएस को एक बार में 1 साल का एक्सटेंशन मोदी-मोहन का अनुराग 11 माह के लिए थे सीएस, अब 12 माह का सेवा विस्तार;

नरेंद्र बुधौलिया narendravindhyasatta@gmail.com अगस्त 29, 2025 04:05 PM   City:रीवा

मुख्य सचिव अनुराग जैन को एक साल का एक्सटेंशन मिला है

पहली बार मप्र के इतिहास में किसी सीएस को एक बार में 1 साल का एक्सटेंशन/

इस खबर को पूरा देखने के लिए इस लिंक पैर क्लिक करें ;

जी हाँ… यह प्रदेश के इतिहास में पहली बार है, जब किसी मुख्य सचिव को एक ही बार में पूरे 12 महीने का सेवा विस्तार दिया गया है।

अब सवाल ये है कि इस फैसले का सीधा अर्थ क्या है?

पहला — इसका मतलब साफ है कि मध्यप्रदेश अब और मज़बूती से केंद्र की लाइन पर चलेगा।

 दूसरा — फील्ड में अच्छी छवि वाले अधिकारियों को ही पोस्टिंग दी जाएगी।

और तीसरा — महत्वपूर्ण पदों पर डायरेक्ट IAS अफसरों को ज्यादा से ज्यादा जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।