हनुमना में खाद की किल्लत के चलते मची है मारामारी किसानों ने त्रस्त होकर कांग्रेस नेताओं के अगुवाई में सड़क पर लगा दिया जाम

हनुमना खाद वितरण केंद्र में खाद की किल्लत बरकरार खाद के लिए एक दिन पहले से रात में ही डट जाते हैं लोग लाइन में लगे मां बहने बुजुर्गों की हालत दयनीय ।खाद देने का कोई मानक नहीं दस डिस्मिल के कास्तकार को भी आधारकार्ड पर दो बोरी और पचास डिसमिल के कास्तकार को भी दो बोरी। आक्रोशित आक्रोशित किसानों ने नगर परिषद कार्यालय चौराहे पर कांग्रेस नेताओं की अगुवाई में चक्काजाम कर दिया तो देखते ही देखते 20-25मिनिट के अंदर आननफानन में एसडीएम रश्मि चतुर्वेदी ने टी आई अनिल काकडे को पुलिस बल के साथ बुलाकर तुरंत खाद वितरण प्रारंभ कराया और चक्का जाम समाप्त करवाया फिर भी आक्रोशित लोगों को लाइन लगाते शांत होते घंटों लगे देर शाम तक वितरित होती रही खाद सूचना पर एस डी ओपी सची पाठक जहां पहले पहुंचे वहीं कुछ ही देर बाद कलेक्टर संजय जैन एवं एसपी आर्यस प्रजापति भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया तथा एसडीम रश्मि चतुर्वेदी से चर्चा कर किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी न होने पाए इस हेतु पहले से ही जहां डबल लाक काउंटर थे वही चार अलग काउंटर खोलने के निर्देश देते हुए तत्काल अलग से काउंटर प्रारंभ करवाये। कलेक्टर और एस पी के पहुंचने पर किसानों ने भी काफी राहत महसूस की।
हनुमना खाद वितरण केंद्र में चक्काजाम ;
उल्लेखनीय है कि खाद की कीमत जहां समूचे जिले में मीना से चल रही है वही इसे लेकर कलेक्टर संजय जैन एवं विधायक प्रदीप पटेल ने जहां शासन स्तर पर कार्यवाही करते हुए मऊगंज में जिले में कुछ खाद की सप्लाई दिलाई थी लेकिन जो पर्याप्त थी वहीं दूसरी ओर पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना तथा उनके कार्यकर्ता लगातार इस खाद की किल्लत को लेकर बयान बाजी करते रहे यहां तक की धरने पर स्वयं पूर्व विधायक मऊगंज में बैठे थे आज पुनः वही स्थिति आई जब सुबह खाद वितरण चालू किया तो कुछ लोग बताया जाता है कि विवाद करने लगे मारपीट पर आमादा हो गए मजबूरन काउंटर बंद कर वापस चले गए जिससे 24 घंटे 25 घंटे 30 घंटे से पहले से ही आकर खाद के लिए डांटे लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर चला गया भूखे प्यासे लोगों को देख यूथ कांग्रेस के जिला महासचिव निलेश केसरी अपनी टीम को लेकर पानी के पाउच तथा कुछ लोगों को समोसे आदि देकर अस्वस्थ करते रहे वहीं सूचना पाकर कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार मिश्रा जिला अध्यक्ष हरिलाल कल अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के जिलाअध्यक्ष शिवलाल साकेत अनिल कुमार रजक अमृतलाल शुक्ला आदि अनेक लोग वहां पहुंच गए किसने के सुर में सुर मिलाते हुए व्यवस्था का विरोध करने लगे और देखते ही देखते करने का ऐलान कर दिया फिर क्या था पब्लिक है कि मानती नहीं और नगर परिषद भवन के बगल चौराहे पर चक्काजाम कर दिया भीख नहीं अधिकार चाहिए किसान एकता जिंदाबाद जो सरकार निकम्मी है वह सरकार बदलनी है जैसे नारे लगने लगे सूचना पाकर एसडीएम रश्मि चतुर्वेदी तुरंत चक जाम स्थल पर पहुंचकर वहीं से खाद वितरण प्रारंभ करने का जहां आदेश फोन पर दिया और चक जाम समाप्त करवाया लेकिन किसानों का गुस्सा और सातवें आसमान पर चढ़ गया करण की जो लोग वहां रुके थे उन्हें तो खाद मिल गई और जो लोग आंदोलन में शामिल होने चले आए थे वह पीछे गए काफी मशक्कत के बाद एसडीम श्रीमती चतुर्वेदी व्यवस्था बनाई और टी आई अनिल काकडे दलबल के साथ पहुंचकर लोगों को महिलाओं एवं पुरुष अलग-अलग लाइन लगाकर किसी कदर व्यवस्था प्रारंभ कराई और खाद वितरित होने लगी कुछ ही देर में जहां एसडीओपी सच्ची पाठक भी पहुंची सूचना पाकर कलेक्टर संजय जैन एवं स्पर्स प्रजापति भी शाम तक पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया एसडीम से चर्चा कर पहले से ही जहां डबल लाक काउंटरथे वही कर और नए काउंटर प्रारंभ कराकर किसी को भी खाद के लिए परेशान ना होना पड़े दिशा निर्देश देने के बाद वापस मऊगंज के लिए रवाना हो गए यहां गौरतलब है कि कलेक्टर और सपा के आने के बाद कलेक्टर महोदय के आश्वासन हो एवं अलग से काउंटर खोले जाने से किसानों ने काफी राहत की सांस ली।
भीड़ ज्यादा एकत्रित हो गई थी कुछ लोगों ने वितरक के साथ मारपीट करने का प्रयास किया था जिसके वजह से वह काउंटर बंद करके चला गया था अभी चक्का जाम किए थे मैंने स्वयं आकर खाद का वितरण प्रारंभ कराकर चक्र जाम समाप्त करवाया लेकिन पुनः कुछ लोग मारपीट करने पर आमादा है पुलिस लाइन लगाकर व्यवस्था बना रही हूं उसके बाद ही खाद वितरण प्रारंभ हो सकेगा/
एसडीएम रश्मि चतुर्वेदी। ;-
ऐसा कुछ नहीं था वहां जो हमारा डबल लाक सेंटर है कुछ थोड़ी सी भीड़ ज्यादा इकट्ठा हो गई थी हमने चार एडिशनल काउंटर भी खोले हैं और पर्ची सिस्टम से उसका वितरण कर रहे थे लेकिन कुछ लोग अचानक आकर ऊधम करने लगे और हल्ला गुल्ला करके लाइन क्यू करके, जंप करके, हमें पहले चाहिए हमें पहले चाहिए,इस कारण कुछ माहौल ऐसा हुआ था लेकिन एसडीएम तहसीलदार वगैरह वहां उपस्थित थे हमारा पुलिस फोर्स भी वहां है। हालांकि मैं और एसपी साहब भी अभी वहीं से होकर आया हूं वहां बिल्कुल शांतिपूर्ण स्थित है तथा सामान्य ढंग से अभी भी खाद का वितरण चल रहा है-
महीनो से पूरे मऊगंज जिले ही नहीं पूरे प्रदेश में खाद की किल्लत है किसान परेशान हो रहे हैं इसके बावजूद प्रदेश सरकार सुन नहीं रही है अगर यही स्थिति रही तो उग्र आंदोलन के लिए होना पड़ेगा -
निलेश केसरी यूथ कांग्रेस संयुक्त जिला महासचिव।
इस केंद्र में लगातार किसानों के साथ इसी प्रकार का दुर्व्यवहार हो रहा है पूर्व में भी हमारे पूर्व विधायक सकेंद्र सिंह बन्ना के हस्ताक्षर के बाद कुछ स्थितियों सुधरी थी लेकिन पुनः वही स्थिति हो गई अगर अभी स्थिति में सुधरी तो हम पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना के नेतृत्व में उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे-
वीरेंद्र मिश्रा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष;
एक ओर प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव सुशासन की बात करते हैं और कहते हैं कि किसानों की सरकार है दूसरी ओर जिस प्रकार से किसानों के छोटे-छोटे बच्चे माताएं बहने परेशान हो रही है अगर तत्काल व्यवस्था नहीं सुधारी गई तो कांग्रेस पार्टीईंट से ईंट बजा देगी_
