ताज़ा खबर

भोपाल को स्वच्छता में देश में दूसरा स्थान मिलने पर महापौर मालती राय का भव्य सम्मान, कलचुरी समाज ने मनाया गौरव का उत्सव।

सुरेंद्र कुसमाकर surendrakushmakarvindhyasatta@gmail.com जुलाई 20, 2025 08:33 PM   City:भोपाल। विंध्य सत्ता

स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 में भोपाल ने देशभर में शानदार छलांग लगाते हुए पांचवें स्थान से सीधा दूसरा स्थान प्राप्त कर इतिहास रच दिया है। यह उपलब्धि नगर निगम की समर्पित कार्यप्रणाली के साथ-साथ भोपालवासियों की जागरूकता और विशेष रूप से महापौर मालती राय के निरंतर प्रयासों का प्रत्यक्ष परिणाम है। इस गौरवपूर्ण क्षण पर रविवार को कलचुरि समाज एवं अन्य सामाजिक संगठनों द्वारा महापौर मालती राय का भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें समाज के सैकड़ों लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

समाज की प्रतिभाशाली और कर्मठ बेटी के रूप में मालती राय की इस सफलता पर कलचुरि समाज ने उन्हें शाल, श्रीफल, पुष्पमालाएं और "स्वच्छ भोपाल – सुंदर भोपाल" स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान ढोल-ताशों की गूंज, नारों की हुंकार और फूलों की वर्षा ने माहौल को उत्सवी बना दिया। सभी ने लड्डू खिलाकर एक-दूसरे को बधाई दी और यह उपलब्धि पूरे भोपाल और समाज के लिए गर्व का विषय बताई।

समारोह में सबकी राय  मालती राय, भोपाल नंबर वन बनेगा जैसे नारों से वातावरण गूंज उठा। सामाजिक बंधुओं ने ढोल-नगाड़ों की थाप पर नृत्य कर इस ऐतिहासिक क्षण को उत्सव का रूप दे दिया।

इस अवसर पर कलचुरि सेना संगठन के अध्यक्ष कौशल राय ने कहा 

अब हमारा लक्ष्य देश में पहला स्थान है। समाज एकजुट होकर स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाएगा और भोपाल को नंबर वन बनाएगा।

कलचुरि सेना के मीडिया प्रभारी वरिष्ठ पत्रकार राजेश राय ने इसे केवल व्यक्ति का नहीं बल्कि विचार और समर्पण का सम्मान बताया। उन्होंने कहा कि यह आयोजन समाज की जागरूकता और सहभागिता का प्रमाण है, जिससे नई पीढ़ी प्रेरणा लेगी।

सम्मान स्वीकार करते हुए महापौर मालती राय ने कहा 

यह सम्मान मेरा नहीं, हर उस व्यक्ति का है जिसने स्वच्छता को अपनाया। यदि हम सब साथ आएं तो अगली बार भोपाल निश्चित ही देश में नंबर वन बनेगा।


इस गरिमामयी आयोजन में प्रमुख रूप से कौशल राय, राजेश राय, वीरसिंह राय, प्रमोद राय, संजय चौकसे, कल्पना राय, डॉ. सुनील राय, एमएल राय, श्याम जायसवाल, भगवत जायसवाल, सुधाकर राऊत, सोनू राय, कार्तिक मालवीय, डाली मलवीय सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन और ऊर्जा से भरा वातावरण यह संदेश देता रहा कि जब समाज संगठित होता है, तो राष्ट्र स्वयं सशक्त बनता है।