रीवा को मेडिकल हब बनाने की कवायद पर सवाल।

रीवा को मेडिकल हब बनाने की दिशा में सरकार दावे कर रही है, लेकिन शहर के निजी अस्पतालों की कार्यप्रणाली लगातार सवालों के घेरे में है। मिनर्वा अस्पताल से जुड़ा ताज़ा मामला न केवल स्वास्थ्य सेवाओं की गंभीर खामियों को उजागर करता है बल्कि पूरे सिस्टम की विश्वसनीयता पर भी प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है।
सतना निवासी एनटीपीसी के पूर्व इंजीनियर सम्पत लाल वर्मा (62 वर्ष) को 7 अगस्त को पैरालिसिस अटैक आने के बाद परिजन रीवा स्थित मिनर्वा अस्पताल लेकर पहुंचे। परिजनों का आरोप है कि भर्ती के समय हालत इतनी नाज़ुक नहीं थी, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें डराकर तत्काल ऑपरेशन करने पर मजबूर कर दिया। बेटी रीता वर्मा का कहना है कि ऑपरेशन के बाद पिता कभी होश में नहीं आए और सीधे वेंटीलेटर पर डाल दिए गए।
लगभग 27 दिन तक मरीज वेंटीलेटर पर रखा गया, लेकिन इस दौरान उनकी सेहत में कोई सुधार नहीं हुआ। परिजनों का दावा है कि अस्पताल प्रबंधन ने जानबूझकर मरीज को मशीनों पर बनाए रखा, जबकि उनकी मौत कई दिन पहले ही हो चुकी थी। जब परिजनों ने इलाज पर सवाल उठाए और हंगामा किया, तब जाकर 3 सितंबर को उन्हें मृत घोषित किया गया और शव परिजनों को सौंप दिया गया।
रीता वर्मा का आरोप है कि अस्पताल ने इलाज के नाम पर 20 लाख रुपए का बिल बना दिया। उनका कहना है कि गलत और हैवी डोज़ की वजह से उनके पिता की किडनी फेल हो गई। पेट फूल चुका था, पेशाब बंद हो गया था और हाथ-पैर सूख गए थे। इसके बावजूद डॉक्टर डायलिसिस कराने पर अड़े रहे, जबकि अस्पताल में डायलिसिस की सुविधा और विशेषज्ञ डॉक्टर तक उपलब्ध नहीं हैं।
हंगामे की जानकारी मिलते ही सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए संजय गांधी अस्पताल भेजा गया। अब परिजनों के आरोपों की पुष्टि या खंडन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।
मिनर्वा अस्पताल पर पहले भी उठ चुके हैं सवाल,
रीवा शहर का मिनर्वा अस्पताल पहले भी विवादों में रहा है। समय-समय पर मरीजों और परिजनों ने इस पर अनावश्यक ऑपरेशन करने, इलाज के नाम पर अत्यधिक बिल वसूलने, मरीजों को डराकर लंबे समय तक भर्ती रखने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। हालांकि अस्पताल प्रबंधन हमेशा इन आरोपों से इंकार करता रहा है। ताज़ा मामला एक बार फिर से अस्पताल की कार्यप्रणाली को कठघरे में खड़ा कर रहा है और स्वास्थ्य विभाग की निगरानी पर भी सवाल उठा रहा है।
