ताज़ा खबर

रेलवे सुविधा की BJP विधायक ने रेलमंत्री से रखी मांग:

मनीष मिश्रा manishvindhyasatta@gmail.com सितम्बर 01, 2025 03:39 PM   City:मऊगंज

रीवा-मिर्जापुर रेलवे लाइन को शीघ्र स्वीकृति प्रदान कर इसके निर्माण कार्य का शुभारंभ कराने की अश्विनी वैष्णव मंत्री-रेल मंत्रालय भारत सरकार, नई दिल्ली से मऊगंज BJP विधायक प्रदीप पटेल ने रखी मांग, विधायक ने कहा कि बाबा रामदेव सरीखे बड़े औद्योगिक प्रकल्प सहित कई बड़े उद्योग स्थापित हो रहे हैं ऐसे में मऊगंज तीव्र औद्योगिक विकास की ओर बढ़ रहा है,लेकिन यह क्षेत्र रेल जैसी बुनियादी सुविधा से बंचित है जिससे आवागमन,व्यापार, शिक्षा, स्वास्थ्य,औद्योगिक गतिविधियों में गम्भीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। मऊगंज विधायक ने लिखे गए पत्र में कहा है कि रीवा-मिर्जापुर रेलवे लाइन को शीघ्र स्वीकृति प्रदान कर इसके निर्माण कार्य शुरू कराएं जिससे इस क्षेत्र की जनभावना का सम्मान हो और औद्योगिक विकास को नई दिशा मिल सके।