एसपी ऑफिस मऊगंज में साइबर एक्सपर्ट ने पुलिस महकमें को सिखाएं साइबर अपराधियों के मकड़जाल से बचने के उपाय;

पुलिस अधीक्षक कार्यालय मऊगंज में आयोजित साइबर अपराधों एवं उनसे बचने के उपाय पर आधारित सेमिनार में साइबर एक्सपर्ट एडवोकेट मोहित मिश्रा ने साइबर अपराधियों द्वारा अपनाया जाने वाले विभिन्न हथकंडे एवं उनसे बचने के उपायों पर विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि सामान्यतया लोगों के लिए जानकारी ही बचाव है एडवोकेट श्री मिश्रा ने कहा कि आज साइबर अपराधी नए-नए हथकंडे अपना कर बड़े से बड़े ओहदेदार लोगों को भी अपने मकड़ जाल में फंसाने से बाज नहीं आते और कुछ ऐसे अपराध होते हैं
एसपी ऑफिस मऊगंज में साइबर एक्सपर्ट ने पुलिस महकमें को सिखाएं साइबर अपराधियों के मकड़जाल से बचने के उपाय;
जिनमें ओहदेदार लोग भी फंसकर सामाजिक लोक लाज के डर से उसकी शिकायत तब तक नहीं करते जब तक वह पूरी तरह थक नहीं जाते श्री मिश्रा इस दौरान वॉइस क्लोन फ्राड, सिम स्वॅपिंगफ्राड फेसबुक व्हाट्सएप फ्राड, ऑनलाइन ट्रांजैक्शन फ्रॉडआदि अनेक साइबर अपराधों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर एडिशनल एसपी विक्रम सिंह ने कहा कि साइबर अपराधों की दुनिया से जुड़े लोग नए-नए फ्रॉड के तरीके अपना रहे हैं उनसे बचने के लिए पुलिस विभाग के प्रत्येक बंदे को इसकी जितनी अधिक जानकारी होगी हम समाज से उतने अधिक ऐसे अपराधियों तक पहुंचने में सफल होंगे और समाज में घटने वाली नित नये ऑनलाइन अपराधों पर अंकुश लगाकर लोगों को न्याय दिला सकेंगे। इसअवसर पर उपस्थित वरिष्ठ पत्रकार संपति दासगुप्त ने भी ऑनलाइन फ्रॉड से संबंधित स्वयं के 40 दिनों के अंदर पांच व्हाट्सएप अकाउंट बंद होने एवं बाद में कंपनी द्वारा यह कहकर की गलती से आपका अकाउंट बंद हो गया था या फिर कुछ दिन बाद प्रारंभ कर देना ईमेल भेजने के बावजूद कोई भी ऐसे ऑप्शन ना होना की किन कारणों से हमारा अकाउंट बंद किया गया है आदि के बारे में खुलकर संवाद किया। सूबेदार अमित विश्वकर्मा ने साइबर अपराधों पर आयोजित सेमिनार में साइबर एक्सपर्ट एडवोकेट मोहित मिश्रा के द्वारा दी गई विस्तृत जानकारी की सराहना करते हुए कहा कि समय-समय पर ऐसे सेमिनार आयोजित होते रहे तो साइबर अपराधों से संबंधित नई-नई जानकारियां पुलिस के जवानों को मिलती रहेगी और हम समाज में घटने वाली साइबर सेल की घटनाओं की विवेचना के साथ अपराधियों तक पहुंचने में सफल होंगे सेमिनार में जिले भर से पुलिस कर्मियों ने पहुंचकर भाग लिया।
