ताज़ा खबर

10 दिनों के अंदर जांच व कार्यवाही नही हुई तो युवा कांग्रेस करेगा बड़ा आंदोलन-शेख साजिल अवैध काबाड़ियों की गतिविधियों पर रोक लगाने युवा कांग्रेस ने शहडोल आईजी को सौंपा ज्ञापन

जुनैद खान junaidkhanvindhyasatta@gmail.com अगस्त 20, 2025 11:33 AM   City:शहडोल

 कांग्रेस जिला शहडोल जिला अध्यक्ष अनुपम गौतम के निर्देशानुसार जिला महासचिव प्रियांशु चौबे (सोनू) के नेतृत्व में एवं ब्लॉक अध्यक्ष सोहागपुर शेख साजिल (सनी) की अध्यक्षता में ज्ञापन  सौंपा गया जो इस प्रकार है।

 अध्यक्ष सोहागपुर शेख साजिल की अध्यक्षता में ज्ञापन  सौंपा गया ;-

अवैध काबाड़ियों की गतिविधियों पर रोक लगाने संबंधी ज्ञापन महोदय,सविनय निवेदन है कि वर्तमान समय में नगर/क्षेत्र में अवैध काबाड़ियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। ये काबाड़ी चोरी-चकारी, लूटपाट एवं असामाजिक तत्वों को बढ़ावा देने में संलिप्त पाए जा रहे हैं। इनके माध्यम से चोरी के लोहे, तांबे, बिजली के तार, सरकारी संपत्ति एवं आम नागरिकों के सामान की खरीद-बिक्री की जा रही है, जिससे कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ रही है। काबाड़ियों की इन गतिविधियों से न केवल आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं, बल्कि क्षेत्र की शांति व सुरक्षा भी खतरे में है। आए दिन चोरी की घटनाओं में वृद्धि हो रही है और चोर सीधे काबाड़ियों को चोरी का माल बेच देते हैं।

 युवा कांग्रेस की मांगें ;

1.नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे अवैध काबाड़ियों की तत्काल जांच की जाए।

2.बना लाइसेंस संचालित हो रहे काबाड़ी व्यापार को बंद कराया जाए।

3.पुलिस प्रशासन को निर्देशित किया जाए कि काबाड़ियों की गतिविधियों पर नियमित निगरानी रखी जाए।

4.चोरी का सामान खरीदने-बेचने वाले काबाड़ियों पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई हो।

5.स्थानीय प्रशासन काबाड़ी बाजार/दुकानों का समय-समय पर औचक निरीक्षण करे

उपरोक्त समस्याओं के निराकरण हेतु हम कांग्रेसजनों के माध्यम से आपका ध्यान आकृष्ट करना चाहते हैं। आपसे विनम्र निवेदन है कि अवैध काबाड़ियों पर शीघ्र प्रभावी कार्यवाही कर क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए एवं युवा कांग्रेस शहडोल जल्द उचित कार्यवाही करने की मांग की है ज्ञापन में मुख्य रूप से जिला महासचिव निशांत जोशी , ब्लॉक उपाध्यक्ष सत्यम प्रजापति, बादल वंशकार, अनस खान,नगर उपाध्यक्ष सुहैल आलम,(छात्र नेता) ऋषभ ठाकुर  , रोहित प्रजापति, शिवम प्रजापति, अंशु केवट, सुनील प्रजापति, आकाश केवट,  ब्लॉक सचिव आकाश निषाद, ब्लॉक सचिव सैफ खान, ब्लॉक महासचिव इमरान खान , अहम, मुना सोनकर एवं अन्य युवा कांग्रेस साथी एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।