ताज़ा खबर

नर्मदा ब्रिज पर मिली लापता युवती की लास्ट लोकेशन,ब्रिज से नदी में गिरने की आशंका के बाद एनडीआरएफ और होमगार्ड ने संभाला मोर्चा,

नरेंद्र बुधौलिया narendravindhyasatta@gmail.com अगस्त 11, 2025 02:19 PM   City:कटनी

 चलती टे्रन से अचानक गायब हुई कटनी की युवती अर्चना तिवारी के मामले में नया तथ्या सामने आया है। उसकी मोबाइल की आखिरी लोकेशन को जब टे्रस किया गया तो वो भोपाल-इटारसी के बीच मां नर्मदा पुल का निकला। जिसके बाद हडक़म्प मच गया है। यह सुराग सामने आने के बाद रविवार को लापता छात्रा की नर्मदापुरम में तलाश की गई। होमागार्ड, एनडीआरएफ की टीम ने खर्राघाट पर नर्मदा नदी में सर्चिंग की। रेलवे सुरक्षा बल आरपीएफ ने ब्रिज और जंगल से गुजरने वाले रेलवे ट्रैक पर भी खाक छानी। रेलवे स्टेेशन के भी सीसीटीवी देखे गए हैं। छात्रा अर्चना तिवारी विगत 7 अगस्त को इंदौर रेलवे स्टेशन से कटनी जाने के लिए नर्मदा एक्सप्रेस में बैठी थी, लेकिन वह घर नहीं पहुंची। छात्रा के नर्मदा नदी में गिरने की आशंका के चलते उसके परिजन रविवार को नर्मदापुरम पहुंचे थे। जानकारी के मुताबिक खर्राघाट रेलवे ब्रिज से नर्मदा एक्सप्रेस गुजरती है। आरपीएफ की टीम ने भी छात्रा की तलाश के लिए रविवार को खर्राघाट रेलवे ब्रिज पर रेलवे ट्रैक के आसपास जांच की। इसके बाद मिडघाट चौका से नर्मदापुरम तक रेलवे ट्रैक पर जंगल में पैदल तलाशी की। ट्रैक पर काम करने वालों और जंगल में मिलने वालों से पूछताछ की गई है। वर्तमान में नर्मदा नदी का जल स्तर बढ़ा है, इसलिए टीम ने खर्राघाट से डोंगरवाड़ा तक नदी में बोट से चक्कर लगाकर तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान छात्रा का कोई सुराग नहीं लगा है 

 पुलिस ने सीडीआर व मोबाइल लोकशन की जांच की, जिसके आधार पर यह सामने आया कि अर्चना की लास्ट मोबाइल लोकेशन नर्मदापुरम जिले में नर्मदा नदी पर बने ब्रिज के आसपास थी। रविवार को इसी जानकारी के आधार पर नर्मदापुरम जिला होमगार्ड की टीम ने नर्मदा में सर्चिंग की। रेस्क्यू अभियान शुरू किया, लेकिन शाम तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा। होमगार्ड की प्लाटून कमांडर अमृता दीक्षित के मुताबिक अर्चना के मोबाइल की आखिरी लोकेशन नर्मदापुरम ब्रिज रही। इस आधार पर यह आशंका जताई जा रही है कि वह ब्रिज से नर्मदा में गिर गई होगी। रेस्क्यू के दौरान उसके परिजन भी आ गए थे। शाम तक वह नहीं मिली तो परिजन चले गए

इस पूरे मामले में दो वीडियो सामने आए हैं। वीडियो में अर्चना को हॉस्टल से बैग पीठ पर टांगे निकलते हुए देखा जा सकता है। यही बैग बाद में परिजनों को नर्मदा एक्सप्रेस में मिला, जिसमें राखी, मिठाई, कपड़े और मोबाइल चार्जर मिला है।

यह है मामला,

अर्चना तिवारी की फोटो -

मंगलनगर निवासी अर्चना तिवारी पिता स्व.शरद नारायण तिवारी पिछले छह माह से इंदौर में रहकर सिविल जज परीक्षा की तैयारी कर रही थी। रक्षाबंधन को लेकर वह कटनी आने गाड़ी संख्या 18233 इंदौर-नर्मदा एक्सप्रेस के एसी-3 कोच श्रेणी के बी-3 कोच में 3 नंबर की बर्थ पर बैठी थी। रात करीब 10.15 अर्चना की चाची ने उससे फोन पर बात की तो उसने बताया कि वह भोपाल पहुंची है। इसके बाद से अर्चना का मोबाइल बंद हो गया।कटनी, यशभारत। चलती टे्रन से अचानक गायब हुई कटनी की युवती अर्चना तिवारी के मामले में नया तथ्या सामने आया है। उसकी मोबाइल की आखिरी लोकेशन को जब टे्रस किया गया तो वो भोपाल-इटारसी के बीच मां नर्मदा पुल का निकला। जिसके बाद हडक़म्प मच गया है। यह सुराग सामने आने के बाद रविवार को लापता छात्रा की नर्मदापुरम में तलाश की गई। होमागार्ड, एनडीआरएफ की टीम ने खर्राघाट पर नर्मदा नदी में सर्चिंग की। रेलवे सुरक्षा बल आरपीएफ ने ब्रिज और जंगल से गुजरने वाले रेलवे ट्रैक पर भी खाक छानी। रेलवे स्टेेशन के भी सीसीटीवी देखे गए हैं। छात्रा अर्चना तिवारी विगत 7 अगस्त को इंदौर रेलवे स्टेशन से कटनी जाने के लिए नर्मदा एक्सप्रेस में बैठी थी, लेकिन वह घर नहीं पहुंची। छात्रा के नर्मदा नदी में गिरने की आशंका के चलते उसके परिजन रविवार को नर्मदापुरम पहुंचे थे। जानकारी के मुताबिक खर्राघाट रेलवे ब्रिज से नर्मदा एक्सप्रेस गुजरती है। आरपीएफ की टीम ने भी छात्रा की तलाश के लिए रविवार को खर्राघाट रेलवे ब्रिज पर रेलवे ट्रैक के आसपास जांच की। इसके बाद मिडघाट चौका से नर्मदापुरम तक रेलवे ट्रैक पर जंगल में पैदल तलाशी की। ट्रैक पर काम करने वालों और जंगल में मिलने वालों से पूछताछ की गई है। वर्तमान में नर्मदा नदी का जल स्तर बढ़ा है, इसलिए टीम ने खर्राघाट से डोंगरवाड़ा तक नदी में बोट से चक्कर लगाकर तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान छात्रा का कोई सुराग नहीं लगा है।