समाजसेवियों एवं व्यवसाईयों ने पुलिस कप्तान श्री राम जी श्रीवास्तव का किया सम्मान, व्यक्त किया आभार, पुलिस कप्तान के निर्देश पर गोहपारू पुलिस ने मुरैना के ट्रैक्टर चोरों को 24 घंटे में पकड़ा ;

सावधान रहे सुरक्षित रहे यह शब्द पुलिस के कर्मचारीयों से लेकर अधिकारीयों के द्वारा आम जनता से अपील करते हुए कहा जाता है पर जनता में जागरूकता ना होने के कारण अपराधी अपराध को अंजाम दे देते हैं लेकिन ऐसा भी नहीं की हमारे पुलिसकर्मी उन अपराधियों को ना पकड़ सके। अपराध की सूचना जैसे ही हमारे पुलिस कर्मियों को मिलती है पुलिसकर्मी पूरी सक्रियता के साथ यह प्रयास करते हैं कि जल्द से जल्द हम उस अपराधी को पकड़ ले ।ऐसा ही एक ताजा मामला प्रकाश में आया है । गोहपारू थाना क्षेत्र के ग्राम रतहर निवासी धर्मेंद्र सिंह का बता दे की एक दिन पहले धर्मेंद्र सिंह दो बाहरी व्यक्तियों के साथ ट्रैक्टर एजेंसी जाता है और ट्रैक्टर की खरीदी करता है खुद के घर में ट्रैक्टर खड़े करने की जगह न होने के कारण दूसरे के घर के पास ट्रैक्टर को खड़ा करता है आधी रात को वह बाहरी व्यक्ति उस ट्रैक्टर को चोरी कर भाग जाते हैं इसके बाद पूरे घटना की जानकारी पुलिस को दी जाती है और जिसके बाद थाने से लेकर जिले में बैठे पुलिस कप्तान मामले की जानकारी मिलते ही सक्रिय हो जाते हैं और 24 घंटे के भीतर ही ट्रैक्टर चोरों को पुलिस ने पकड़ लिया।
पुलिस कप्तान को स्वराज ट्रैक्टर के डीलर ने दी सूचना ,
ट्रैक्टर मालिक धर्मेंद्र सिंह से जब स्वराज ट्रैक्टर एजेंसी के कर्मचारियों ने कागजी कार्यवाही पूरा करने की बात की तब धर्मेंद्र सिंह ने ट्रैक्टर चोरी की पूरी घटना बताई। ट्रैक्टर एजेंसी के कर्मचारियों ने तत्काल इसकी सूचना राजकुमार खारिया स्वराज ट्रैक्टर के डीलर को बताई जिसके बाद ट्रैक्टर डीलर ने तुरंत पुलिस कप्तान श्री राम जी श्रीवास्तव को फोन के माध्यम से पूरी घटनाक्रम के बारे में बताया ।बता दे की मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस कप्तान ने पूरी सक्रियता के साथ सभी थाना प्रभारी को अलर्ट किया साइबर सेल को अलर्ट किया और अपने निर्देश जारी किए ।लोकेशन का पता चलते ही घेराबंदी शुरू हुई और मुरैना से आए ट्रैक्टर चोरों को गोहपारू पुलिस ने दतिया में पकड़ लिया।
यह है पुरा मामला ,
गोहपारू थाना प्रभारी विनय सिंह गहरवार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में कार्यवाही की गई दिनांक 27 08.2025 को धर्मेंद्र सिंह निवासी रतहर गोहपारू थाना आकर बताया कि उसने 25.08.2025 को स्वराज ट्रैक्टर शहडोल से खरीदा था जिस घर में जगह न होने पर रामस्वरूप बैग निवासी रतहर के घर के पास खड़ा कर दिया था जो रामस्वरूप बैग के घर में एक माह से रुके दिनेश कुशवाह निवासी मुरैना एवं रोहित परमार उर्फ मनोज सिंह परमार निवासी मुरैना दिनांक 26,08.2025 की रात्रि को बिना बताए ट्रैक्टर को लेकर चले गए हैं रामस्वरूप की रिपोर्ट पर थाना में 27.08,2025 को अपराध पंजीबद्ध किया गया उक्त दोनों आरोपियों की लोकेशन छतरपुर पन्ना के आगे प्राप्त हुई आरोपियों की पकड़ने हेतु थाने से टीम रवाना किया गया जहां आरोपियों को दतिया में ट्रैक्टर सहित पकड़ा गया कार्यवाही मुख्य रूप से थाना प्रभारी गोहपारू विनय सिंह गहरवार,प्रधान आरक्षक रवि यादव ,प्रधान आरक्षक भुवनेश्वर सिंह ,आरक्षक मोनू शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट पेश किया गया।
व्यवसाईयों एवं समाजसेवियों ने पुलिस कप्तान का किया सम्मान ,
मुरैना के ट्रैक्टर चोरों को शहडोल पुलिस अधीक्षक श्री राम जी श्रीवास्तव के निर्देशन में 24 घंटे के अंदर पकड़ा गया बहुत ही सराहनीय कार्य रहा। शहडोल नगर की व्यवसाईयों एवं समाजसेवियों के द्वारा पुष्प गुच्छ देकर पुलिस अधीक्षक श्रीरामजी श्रीवास्तव का सम्मान करते हुए राजकुमार खारिया स्वराज ट्रैक्टर के डीलर के द्वारा पुलिस अधीक्षक श्री राम जी श्रीवास्तव का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से कमल प्रताप सिंह पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा, राजेंद्र भारती,मनोज गुप्ता,शत्रुघ्न गुप्ता,चंद्रेश द्विवेदी, पदम खेमका, भाजपा के महामंत्री नागेंद्र गोले, अमन खारिया, आदि लोग उपस्थित रहे।
