संयुक्त संघर्ष मंच ने दुद्धिचुआ रेलवे पुल से माजन मोड़ तक निकाली पदयात्रा नो एंट्री के नये आदेश को वापस लेने की मांग को लेकर निकाली जा रही है पदयात्रा;

संयुक्त संघर्ष मंच जिला सिंगरौली द्वारा संचालित संघर्ष पद यात्रा का प्रथम चरण 24 अगस्त 2025 को संपन्न हो गया।
संयुक्त संघर्ष मंच ने दुद्धिचुआ रेलवे पुल से माजन मोड़ तक निकाली पदयात्रा ;
यह पद यात्रा दुधीचुआ रेलवे पुल से प्रारंभहोकर माजन मोड़ तक निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में आमजन, और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए। संयुक्त संघर्ष मंच मीडिया प्रभारी एवं आंदोलन प्रभारी अजय शर्मा ने कहा कि यह आंदोलन स्कूली बच्चों के सुरक्षित जीवन एवं सुविधा युक्त आवागमन के लिए है तथा जिला प्रशासन से नो एंट्री के नए आदेश को वापस लेने की मांग की जा रही है अब इस संघर्ष पद यात्रा का दूसरा चरण 25 अगस्त 2025 को सुबह 9 बजे से आयोजित होगा। यह यात्रा माजन मोड़ से प्रारंभ होकर नवजीवन बिहार तक जाएगी। आयोजक मंच ने जिलेवासियों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर इस आंदोलन को सफल बनाने की अपील की है।
