ताज़ा खबर

पी एम श्री शाहिद केदारनाथ महाविद्यालय मऊगंज में आउटसोर्स भर्ती में धांधली, कलेक्टर ने लगाई रोक;

मनीष मिश्रा manishvindhyasatta@gmail.com अगस्त 31, 2025 11:44 AM   City:मऊगंज

 पीएम श्री शासकीय शाहिद केदारनाथ महाविद्यालय मऊगंज में आउटसोर्स कर्मचारी भर्ती प्रक्रिया में बड़े पैमाने पर धांधली और अनियमितताओं का मामला सामने आया है। कलेक्टर मऊगंज संजय कुमार जैन ने इस भर्ती प्रक्रिया पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने के आदेश जारी किए हैं।


सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आउटसोर्स भर्ती में न केवल पात्रता मानकों की अनदेखी की गई, बल्कि चयन के नाम पर कई अभ्यर्थियों से मोटी रकम वसूली भी की गई। गंभीर बात यह है कि 12 में से 11 चयनित उम्मीदवार एक ही वर्ग से हैं, जिससे चयन प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल उठ रहे हैं।

शिकायतों में यह भी सामने आया है कि दस्तावेज़ सत्यापन की जिम्मेदारी संभालने वाले दो शिक्षक भी इस भ्रष्टाचार में शामिल लग रहे हैं?। यही नहीं, महाविद्यालय के प्राचार्य ने अपने बहू को भी आउटसोर्स कर्मचारी के रूप में चयनित करा लिया, जिससे पूरे मामले ने और तूल पकड़ लिया है।

मामले की शिकायत सीधे कलेक्टर कार्यालय तक पहुंची, जिसके बाद कलेक्टर संजय कुमार जैन ने भर्ती प्रक्रिया की जांच के आदेश देते हुए इसे अग्रिम आदेश तक रोक दिया है। अब इस मामले की उच्चस्तरीय जांच की संभावना जताई जा रही है।

स्थानीय स्तर पर इस खुलासे से शिक्षा जगत में हड़कंप मच गया है और छात्रों के अभिभावक व समाज के बुद्धिजीवी वर्ग महाविद्यालय प्रशासन से पारदर्शिता की मांग कर रहे हैं।



विधि ठोकी पीएम श्री शासकीय शाहिद केदारनाथ महाविद्यालय मऊगंज एवं शासकीय महाविद्यालय हनुमान में आउटसोर्स कर्मचारी की भर्ती में मनमानी का मामला हमारे समाचार पत्र में प्रमुखता के आधार पर प्रकाशित किया गया था जिस पर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर मऊगंज में आउटसोर्स कर्मचारी भर्ती में रोक लगा दी है अब देखने वाली बातें है कि जांच में परिणाम के आते हैं और क्या दोषी जनों के विरुद्ध कोई कार्यवाही हो पाती है या नहीं यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।