ताज़ा खबर

अष्टभुजा धाम नईगढ़ी में आज मनाया जाएगा अगस्त क्रांति मंच का स्थापना दिवस

नरेंद्र बुधौलिया narendravindhyasatta@gmail.com अगस्त 09, 2025 04:09 PM   City:रीवा

इतिहास के पन्नों में स्वर्णिम अक्षरों से दर्ज 09 अगस्त हमारे भारत देश की स्वतंत्रता संग्राम मे "अगस्त क्रांति" के रूप में जाना जाता है।

विदित हो कि अपने ऐसे ही उद्देश्यो को लेकर विंध्यांचल के युवाओं के शोषण, बेरोजगारी, निजीकरण, भ्रष्टाचार और अत्याचार के खिलाफ अगस्त क्रांति मंच फाउन्डेशन अपनी स्थापना दिवस के अवसर पर 09 अगस्त 2025 को अष्टभुजा धाम नईगढ़ी मे अखंड मानस पाठ भंडारा एवं संगोष्ठीजैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया हैआयोजित कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कुंज बिहारी तिवारी ने बताया कि हमारा संगठन युवा क्रांति का संकल्प प्रस्तुत कर एक नई युवा क्रांति का बिगुल बजाने जा रहा है। अगस्त क्रांति मंचके संयोजक  श्रीतिवारी ने क्षेत्रीय जनो से उक्त कार्यक्रम में सम्मलित होकर अगस्त क्रांति मंच के द्वारा अनीति के खिलाफ निरंतर जारी लड़ाई मे अपनी महती भूमिका निभाने का अनुरोध किया है।

कार्यक्रम दिनांक- 08 अगस्त 2025, दिन-शुक्रवार को अखण्ड श्री रामचरित मानस पाठ प्रारम्भ होगा तो वहीं दिनांक- 09 अगस्त 2025, दिन-शनिवार को अखण्ड श्री रामचरित मानस सम्पूर्ण तत्पश्चात सुबह 10 बजे से संगोष्ठी एवं दोपहर 02 बजे से महाप्रसाद (भण्डारा) का आयोजन किया गया है इस संबंध में अगस्त क्रांति मंच के संयोजक कुंज बिहारी तिवारी ने समस्त क्षेत्र जनमानस से कहा है कि अगस्त क्रांति मंच फाउंडेशन ने हमेशा जिन दुखी व गरीबों की सेवा की है एवं मानवता की सेवा के लिए विश्व अध्याय तट पर रहेंगे क्षेत्र के विकास में उनके द्वारा जो हो सकता है वह संभव करने का प्रयास करेंगे श्री तिवारी ने समस्त क्षेत्र जनमानस से अगस्त क्रांति मंच की स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर 9 अगस्त को मां अष्टभुजा दान नईगढ़ी पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने एवं भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने की अपील की है।