ताज़ा खबर

नगर निगम का गज़ब कारनामा – जनता से छलावा, अटल पार्क में घूमने के लिए देने होंगे पैसे ;

मनीष मिश्रा manishvindhyasatta@gmail.com अगस्त 29, 2025 03:30 PM   City:रीवा


नगर निगम का गज़ब कारनामा – जनता से छलावा, अटल पार्क में घूमने के लिए देने होंगे पैसे;

इस ख़बर को पूरा देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें /

रीवा नगर निगम का ग़ज़ब का कारनामा सामने आया है। जिस अटल पार्क को जनता की सौगात बताया गया था, वह अब जनता के लिए ही दूर की कौड़ी बनने जा रहा है।

जी हाँ… इस पार्क को पुर्नघनत्वीकरण योजना के तहत बनाया गया था। सरकारी ज़मीन को गिराकर, लोगों के लिए करीब 10 एकड़ में भव्य अटल पार्क तैयार किया गया। लेकिन अब वही पार्क जनता के लिए मुफ़्त नहीं रहेगा।

नगर निगम ने हदें पार कर दी हैं — अटल पार्क का हैंडओवर हुए बिना ही टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई। यानी पार्क जनता को सौंपने से पहले ही इसे ठेके में देने का खेल शुरू हो गया।