बिजली कटने के नाम पर शिक्षक से ठगी का आरोपी गिरफ्तार,शिक्षक के खाते से ठगों ने उड़ाए 4.10 लाख रुपए, अमलाई पुलिस ने रायगढ़ छत्तीसगढ़ से आरोपी को किया गिरफ्तार ;

केन्द्रीय विद्यालय के शिक्षक के साथ 4.10 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने वाले एक आरोपी को अमलाई पुलिस ने रायगढ़ छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि 16 मार्च 2024 को धनपुरी केन्द्रीय विद्यालय में पदस्थ शिक्षक प्रमोद पांडेय के पास आरोपी दया साहू का फोन आया और कहा कि मैं विद्युत विभाग से एसडीओ बात कर रहा हूं, बिहार स्थिति आपके घर का विद्युत बिल जमा नहीं हुआ है, कनेक्शन काट दिया जाएगा। लाइन काटने से बचने के लिए 19 रुपए का रिचार्ज करना होगा। शिक्षक के पास एक लिंक भेजा गया और ओटीपी बताते ही 4.10 लाख रुपए खाते से उड़ गए। पीड़ित शिक्षक ने घटना की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस मामले की विवेचना में जुटी हुई थी। शुक्रवार को सायबर सेल की मदद से आरोपी दया साहू 30 वर्ष को जिला सत्ती रायगढ़ छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार किया है। आरोपी ठगी किए गए पैसे को अपने अन्य साथियों के खाते में ट्रांसफर कर दिया था। आरोपी के कब्जे पुलिस ने 50 हजार रुपए नकद बरामद किया है। साथ ही एक अन्य आरोपी लखन सुनसान के विरुद्ध मामला दर्ज कर तलाश में जुट गई है।
