ताज़ा खबर

जिले में पहुंचेगा यूरिया का नया रैंक, मंगलवार से होगा वितरण कालाबाजारी करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई;

उमाकांत द्विवेदी umakantdwivedi@gmail.com सितम्बर 08, 2025 12:52 PM   City:सिंगरौली

 जिले में किसानों के लिए राहत भरी खबर है। सोमवार रात लगभग 9 बजे यूरिया खाद का एक रैक जिले में पहुंचेगा, जिसका वितरण मंगलवार से शुरू किया जाएगा। अधिकारियों के अनुसार सोसायटी केंद्रों में पहले से ही पर्याप्त खाद उपलब्ध है। किसानों से अपील की गई है कि वे अपनी परमिट बनवाकर नियमित रूप से खाद प्राप्त करें।

कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला,

कुछ लोग बार-बार खाद खरीदकर कालाबाजारी कर रहे हैं। इस पर रोक लगाने के लिए राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम गठित की गई है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यदि कोई व्यक्ति खाद की कालाबाजारी करते हुए पाया गया, तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों ने किसानों को भरोसा दिलाया है कि जिले में खाद की कोई कमी नहीं है। एक और यूरिया रैक आने वाला है, जिसका वितरण भी शीघ्र किया जाएगा।